कुशीनगर में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोलियां, खेतों में घिरा हत्यारोपी पशु तस्कर, दोनों पैरों में लगी गोली
गोरखपुर के रामकोला में पुलिस और पशु तस्कर अब्दुल रहीम के बीच मुठभेड़ हुई। रहीम बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहा था और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में रहीम के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हथियार बरामद हुए हैं। रहीम पर गो तस्करी समेत कई मामले दर्ज हैं पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पडरौना। रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर बुधवार की दोपहर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी तो आसपास के गांवों में अफरातफरी मच गई। पगार मिश्रौलिया डाढ़ी टोला के समीप बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे बाइक सवार पशु तस्कर अब्दुल रहीम को पुलिस ने घेरा तो वह गन्ने के खेत की तरफ भागा,पीछा करने पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके दोनों पैरों में लगी और वह वहीं खेत में गिर पड़ा,जिसके बाद पुलिस ने दबोच लिया।
दोपहर करीब एक रहीम बाइक से पहुंचा।पहचान होने पर पुलिस ने पीछा किया तो बाइक लेकर भगा लेकिन मिश्रौलिया गांव के पास बाइक लेकर गिर पड़ा।पैदल खेत की ओर भागते हुए उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
जवाबी फायरिंग हुई तो कुछ ही देर में गोली उसकी दोनों टांगों में लगी। चीखते हुए वह खेत में गिर पड़ा। खेतों में काम कर रहे मजदूर दूर से यह मंजर देखते ही सहम गए और भाग निकले। तस्कर के खेत में खामोशी के बीच हथकड़ियों की खनक सुनाई दी।
पुलिसकर्मी सावधानी से आगे बढ़े और उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, चार कारतूस और तीन खोखे बरामद किए। घायल को उठाकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सुरक्षा में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधिकारियों के साथ ही पिपराइच थाना पुलिस ने सोमवार की रात महुआचाफी गांव में हुई घटना के बारे में पूछताछ की।तस्कर ने घटना में शामिल रहे अपने साथियों व सहयोगियों का नाम बताया जिनकी तलाश चल रही है।
यह भी पढ़ें- महुआचाफी कांड: घायल अजहर ने होश में आते ही खोला राज, सुराग देते ही हो गया साथियों का एनकाउंटर
पांच जिलों में दर्ज है मुकदमा:
पुलिस जांच में सामने आया है कि रहीम के खिलाफ बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में गो तस्करी समेत कई धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में दबिश दे रही है।
इस मुठभेड़ में रामकोला प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह, कसया प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, साइबर सेल प्रभारी मनोज पंत, स्वाट प्रभारी आशुतोष सिंह और पिपराइच थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह की टीम शामिल रही। संयुक्त ऑपरेशन की वजह से तस्कर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया और पकड़ा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।