Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआचाफी कांड: घायल अजहर ने होश में आते ही खोला राज, सुराग देते ही हो गया साथियों का एनकाउंटर

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    गोरखपुर में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए घायल पशु तस्कर अजहर हुसैन ने पुलिस को अहम सुराग दिए हैं। बिहार निवासी अजहर ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराते हुए अपने साथियों और घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस अब इस जानकारी के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और जल्द ही अन्य तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

    Hero Image
    महुआचाफी गांव में पकड़ा गया था, पिकअप फूंकने के बाद सौंपा गया पुलिस को

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ग्रामीणों की घेराबंदी में पकड़ा गया घायल तस्कर अब पुलिस की जांच का अहम सूत्र बन गया है। बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला 32 वर्षीय अजहर हुसैन मंगलवार की देर रात जिला अस्पताल से रेफर होकर बीआरडी मेडिकल काॅलेज के सर्जरी विभाग में भर्ती हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में चोट है और कंधे की हड्डी टूटी है। हालत में सुधार है और होश में आने के बाद उसने बोलना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को मजिस्ट्रेट कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अजहर हुसैन का बयान दर्ज किया। उसने किसके साथ गांव में पहुंचा और वारदात में कौन-कौन शामिल था, इसकी जानकारी ली गई है।

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि बयान के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।जल्द ही घटना में शामिल अन्य तस्करों पर भी शिकंजा कसेगा। महुआचाफी गांव में सोमवार देर रात जब तस्करों की दो पिकअप पहुंची थीं, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक पिकअप को कब्जे में ले लिया।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur NEET Student Murder: गम व गुस्से में नहीं जला गांव में चूल्हा; मां बोली- योगी जी, मेरे बेटे के हत्यारों को भी मार गिराइए

    गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में आग लगा दी और उसी गाड़ी में बैठे अजहर हुसैन को पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घायल हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

    बीआरडी मेडिकल काॅलेज के सर्जरी विभाग में सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उसकी जान को खतरा नहीं है, लेकिन निगरानी लगातार रखी जा रही है।