कुशीनगर से बिहार जा रहे दो ट्रक से 224 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर पुलिस ने बिहार जा रही 224 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर हरियाणा के सोनीपत और रोहतास के रहने वाले हैं। पुलिस ने बांसी बाजार में चेकिंग के दौरान ट्रकों से शराब बरामद की जो हरियाणा में बनी थी। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा से बिहार शराब ले जाकर बेचता था।

जागरण संवाददाता, पडरौना। सदर कोतवाली पुलिस ने दो ट्रक से बिहार ले जाई जा रही 224 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप बरामद कर तीन अंतर राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों की पहचान हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले के सदर थाने के बईयापुर उर्फ बयांपुर के अजीत कश्यप व कुंडली थाने के बाजीतपुर सबौली के दीपक गुलिया व इसी राज्य के रोहतास जिले के सदर थाने के चमारिया गांव के मनीष जाट के रूप में हुई। बरामद शराब हरियाणा की पाई गई। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तीनों को न्यायालय ले गई, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय में गुरुवार को बताया कि कोतवाली पुलिस सुबह गश्त पर थी। तभी सूचना मिली तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र बांसी बाजार में टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इस बीच अलीगढ़ व चंडीगढ़ के नंबर लगे दो ट्रक खिरकिया बाजार की ओर से आए। ट्रकों को रोक पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो ट्रकों में विशेष रूप से तैयार किए गए केबिन में छिपाकर रखी गई 224 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब मिली। टीम ने ट्रकों पर सवार तीनों तस्करों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- Kushinagar Accident: बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारा टक्कर, मौत
उनकी पहचान हरियाणा राज्य के सोनीपत व रोहतास जिले के निवासी के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा से शराब की खेप बिहार ले जाकर आपूर्ति करने का कार्य करता था। वहां इसके बदले इन्हें उंची कीमत प्राप्त होती थी। टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, बांसी चौकी प्रभारी नागेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।