Kushinagar Accident: बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारा टक्कर, मौत
कुशीनगर के लतवा बाजार में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार गुड्डू यादव को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लतवाजीत गांव के निवासी गुड्डू बाजार से घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, दाहूगंज (कुशीनगर)। तमकुहीराज क्षेत्र के हाईवे स्थित लतवा बाजार में शुक्रवार को दिन में करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
लतवाजीत गांव निवासी 35 वर्षीय गुड्डू यादव किसी काम से लतावा बाजार आए हुए थे। बाजार से घर लौट रहे थे कि इसी दौरान पूरब दिशा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुड्डू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान रजनीश राय और अन्य ग्रामीणों ने घायल गुड्डू को आनन-फानन में सीएचसी तमकुहीराज भेजवाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसएचओ सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।