Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौशांबी में मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, हंगामा होने पर पहुंचे एसडीएम

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 10:40 PM (IST)

    कौशांबी के सिराथू तहसील में मंगलवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर ग्राम प्रधान और एक संभावित प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। बात ग ...और पढ़ें

    Hero Image

    मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े।

    संवाद सूत्र, सिराथू। तहसील में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब मंगलवार को तहसील पहुंचे दौलतपुर ग्राम प्रधान व संभावित प्रधान प्रत्याशी अपने समर्थक मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पर पहुंचे एसडीएम योगेश कुमार गौड़ उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन नहीं माने। तब सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह दोनों पक्षों को थाना ले गए। जहां दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिराथू तहसील सभागार में मंगलवार मंगलवार की शाम करीब सात बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब दौलतपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अनिल कुमार शर्मा और एक ग्राम प्रधान की महिला दावेदार के बीच अपने-अपने समर्थक मतदाता का नाम जोड़ने को लेकर बहस होने लगी।

    बात गाली-गलौज तक बढ़ गई। इससे मौके पर मौजूद अधिकारी व बीएलओ असहज हो गए। हंगामा की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझाने की हर मुमकिन कोशिश की। मगर दोनों पक्ष शांत नहीं हुए। इस पर पुलिस को बुलाना पड़ा।

    मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह दोनों पक्षों को लेकर थाना चले गए। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सुलह समझौता कर लिया।वहीं, हंगामा के कारण करीब आधा घंटा अफरातफरी का माहौल रहा।

    दौलतपुर गांव की मतदाता सूची को लेकर की गई आपत्ति को लेकर टीम का गठन किया गया है। जिसकी रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तहसील परिसर में हंगामा करने लगे। मामले को लेकर सैनी पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। -योगेश कुमार गौड़, एसडीएम।