Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइसेंस रिन्यूअल के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ही कर सकेंगे प्रोसेस; जल्द उपलब्ध होगी ऑनलाइन सुविधा

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 04:23 PM (IST)

    Driving License Renewal Online संभागीय निरीक्षक (आरआइ) कौशल कुमार सिंह का कहना है कि डीएल के नवीनीकरण डुप्लीकेट बनवाने व पता बदलवाने के लिए लोगों को अभी विभाग आना पड़ता है। जब ऑनलाइन व्यवस्था लागू हो जाएगी तो यह काम भी घर बैठे हो जाया करेगा। लर्निंग और स्थायी डीएल बनवाने की व्यवस्था तो ऑनलाइन सरकार ने बहुत पहले कर दी है।

    Hero Image
    लाइसेंस रिन्यूअल के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। Driving License Renewal Online: लोगों की सहूलियत के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने की व्यवस्था सरकार ने ऑनलाइन कर दी है। अब इसके नवीनीकरण और घर का पता बदलवाने की व्यवस्था भी ऑनलाइन किए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्ताव पास होने के साथ यह व्यवस्था लागू होने पर लोग घर बैठे ही डीएल का नवीनीकरण करा सकेंगे और पता भी बदलवा सकेंगे।  लर्निंग और स्थायी डीएल बनवाने की व्यवस्था तो ऑनलाइन सरकार ने बहुत पहले कर दी है। लर्निंग के लिए प्रति श्रेणी 150 रुपये शुल्क लगता है।

    लर्निंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ही आनलाइन परीक्षा

    स्थायी के लिए दो पहिया वाहन का डीएल बनवाने के लिए शुल्क 600, दो व चार पहिया दोनों का बनवाने के लिए एक हजार रुपये शुल्क लगता है। लर्निंग लाइसेंस जारी करने के लिए परीक्षा भी ऑनलाइन होती है यानी लोग घर बैठे ही परीक्षा देते हैं।

    बहरहाल, नवीनीकरण (रिन्यूअल) कराने, डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने व पता बदलवाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय का चक्कर लोगों को अभी भी लगाना पड़ता है।

    रिन्यूअल कराने की भी होगी ऑनलाइन व्यवस्था

    शासन द्वारा अब इस व्यवस्था को भी ऑनलाइन किए जाने का प्रस्ताव है। शीघ्र ही व्यवस्था ऑनलाइन होने की संभावना जताई जा रही है। इससे लोग डीएल का नवीनीकरण भी घर बैठे करवा सकेंगे। यही नहीं आरसी का नवीनीकरण भी ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन फीस व अन्य चीजें भी जमा हो जाएंगी।

    संभागीय निरीक्षक (आरआइ) कौशल कुमार सिंह का कहना है कि डीएल के नवीनीकरण, डुप्लीकेट बनवाने व पता बदलवाने के लिए लोगों को अभी विभाग आना पड़ता है। जब ऑनलाइन व्यवस्था लागू हो जाएगी तो यह काम भी घर बैठे हो जाया करेगा।

    जिले में वाहनों की संख्या 

    जिले में 1.80 लाख निजी वाहन और  8 हजार कामर्शियल वाहन हैं।

    यह भी पढ़ें:

    यूपी में इस जगह एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करती पुलिस, बालू लदे वाहनों से वसूल रहे पैसे; वीडियो वायरल