.. तो डायट प्राचार्य व बीएसए भी हो गए छात्र से अभिभूत
आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व विद्यालय के शिक्षकों के निजी खर्च से लगे सीसीटीवी का उद्घाटन शनिवार को डायट प्राचार्य व बीएसए ने किया। चायल के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभा देखकर डायट प्राचार्य व बीएसए दंग रह गए। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के शिक्षकों को इसी प्रकार प्रयास के लिए प्रेरित किया।

जासं, कौशांबी : आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व विद्यालय के शिक्षकों के निजी खर्च से लगे सीसीटीवी का उद्घाटन शनिवार को डायट प्राचार्य व बीएसए ने किया। चायल के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभा देखकर डायट प्राचार्य व बीएसए दंग रह गए। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के शिक्षकों को इसी प्रकार प्रयास के लिए प्रेरित किया।
प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में डायट प्राचार्य अनिल कुमार व बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने सीसीटीवी कैमरों का उद्धाटन किया। इसी दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय की छात्रा संध्या, मयंक, अहम, मानसी ने स्वागत गीत, अंग्रेजी की कविता, संस्कृत के श्लोक आदि सुनाए। विद्यालय के पांचवीं के छात्र मयंक ने राज्य व उनकी राजधानियों के नाम एक मिनट में सुनाकर सब को हैरान कर दिया। उसकी प्रतिभा देखकर सभी अधिकारी प्रसन्न हो गए। उन्होंने कहा जिस विद्यालय में बच्चे संस्कृत के श्लोक समरसता से और लय पूर्वक सुना सकते हैं। उस विद्यालय की गुणवत्ता पर बड़ा हर्ष हो रहा है। अंग्रेजी की कविता को सुनकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अंग्रेजी की पोयम खुले तरीके से जैसा बच्चों ने सुनाया है वह काफी तारीफ के काबिल है। ऐसे ही हम सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने उत्साहवर्धन किया। डायट प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय की गुणवत्ता देख विश्वास है कि इस विद्यालय के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि ब्लाक के हर विद्यालय में 19 पैरामीटर के अलावा इस प्रकार की सुविधाएं हों और पठन-पाठन पर विशेष जोर दिया जाए। इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव में बेहतर कार्य करने वाले 10 बालक बालिकाओं को अधिकारियों ने सम्मानित किया। इस दौरान डायट प्रवक्ता धीरज सिंह, एसआरजी ओम प्रकाश सिंह, एसआरजी दिलीप तिवारी, ग्राम प्रधान मोहम्मद आकिब, पूर्व प्रधान रमेश चंद, पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह, एआरपी रमेश सिंह, प्रधानाध्यापिका क्षमा सचान, शिक्षिका मीना वर्मा, सुषमा यादव, स्नेह लता, सुषमा देवी आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।