Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable Exam का दूसरा दिन शांतिपूर्ण सम्पन्न, 3290 अभ्यर्थियों ने दी छोड़ी परीक्षा

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 08:40 PM (IST)

    यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कौशांबी के 11 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। दूसरे दिन भी पुलिस विभाग की आरक्षी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस परीक्षा में 3958 अभ्यर्थियों शामिल हुए जबकि 3290 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में कुल 53.95% और 55.27% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। किसी भी सेंटर से नकलचियों की कोई सूचना नहीं है।

    Hero Image
    कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन भी आरक्षी भर्ती परीक्षा संपन्न (प्रतिकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। जिले के 11 केंद्रों पर शनिवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस विभाग की आरक्षी भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। किसी भी केंद्र से नकलची पकड़े जाने की जानकारी नहीं मिली। सभी सेंटरों पर दोनों पालियों में कुल 3958 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि, 3290 ने परीक्षा छोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की सुबह पहली पाली में आरक्षी (नागरिक पुलिस) भर्ती परीक्षा के लिए 3624 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें 1955 यानी 53.95% ने परीक्षा दी। 1669 अर्थात 46.05% ने परीक्षा छोड़ दी।

    इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा में भी इतने ही अभ्यर्थियों का पंजीयन हुआ था। इनमें से 2003 (55.27%) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 1621 यानी 44.73% परीक्षार्थी केंद्रों तक नहीं पहुंचे।

    अफसर करते रहे केंद्रों का निरीक्षण

    परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पहली पाली में नेशनल इंटर कालेज भरवारी, कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी, राजकीय इंटर कालेज कड़ा, एसएबी इंटर कालेज सैनी का भ्रमण किया।

    परीक्षा केंद्रों में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। आइजी प्रेम गौतम ने भी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने का दावा अधिकारियों द्वारा किया गया।

    यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सितंबर से शुरू होगी स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया, विषय संयोजन चुनने का 25 तक आखिरी मौका