रकमलाल हत्याकांड: पिता के कातिलों के डर से बिटिया ने छोड़ा स्कूल, परिवार नजरबंद
रकमलाल हत्याकांड में गवाह बनी बेटी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिससे डरकर उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पत्नी का आरोप है कि 20 सितंबर 2024 को उसके पति रकम लाल की पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश में जहर देकर हत्या कर दी थी।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। महेवाघाट क्षेत्र के मनकापुर गांव में जहर देकर मौत के घाट उतारे गए रकमलाल के परिवार को मुकदमे में सुलह नहीं होने पर हत्यारोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। धमकी के डर से हाईस्कूल में पढ़ने वाली उसकी बेटी ने स्कूल जाना बंद कर दिया।
परिवार के लोग अपने ही घर में नजरबंद होने को मजबूर हो गए। मृतक की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई तो अफसरों ने बंद पड़ी हत्याकांड की फाइल फिर पलटी तो परत-दर-परत खाकी की संवेदनहीनता नजर आई। अदालत से आरोपित पर गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अब तीन टीमों का गठन का आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी करने का करने का दावा किया जा रहा है। महेवाघाट क्षेत्र के मनकापुर गांव की शकुंतला का कहना है कि 20 सितंबर 2024 को उसके पति रकम लाल की पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश में जहर देकर हत्या कर दी थी।
इसे भी पढ़ें-बोलेरो-ट्रक की सीधी भिड़ंत में छह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
घटना में राजेंद्र सिंह पटेल, राजेश, हरि, ज्ञान प्रकाश, लौटन, अंकित व अंकित की मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। बताया कि आरोपित राजेश और राजेंद्र आए दिन घर आकर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाते थे। बात नहीं मानने पर बेटी की हत्या की धमकी दी गई।
हत्यारोपितों के डर से बिटिया ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। परिवार के लोग अपने घर में नजरबंद होकर रह गए। बिटिया ने बुधवार को वीडियो जारी कर पुलिस अधिकारियों से इंसाफ मांगा था। गुरुवार को मामला सुर्खियों में आया तो अफसरों की नींद टूटी।
.jpg)
हत्याकांड के बाबत जानकारी जुटाई गई तो मालूम चला कि लैब की रिपोर्ट में मौत का कारण विष बताया गया है। अदालत से आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। सीओ कौशांबी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया है।
बताया गया कि पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं हुई थी। डाक्टरों ने बिसरा सुरक्षित कर दिया था। तीन दिन पहले प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में साफ हुआ है कि मौत जहर देने की वजह से ही हुई थी।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में बेतिया राज की जमीन पर धर्मशाला निर्माण पर बवाल, बिहार से आई टीम ने जताई आपत्ति
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन करा दिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छात्रा को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। उसे किसी भी दशा में शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। - बृजेश श्रीवास्तव, एसपी।
दावा: तीन दिन पहले आई है बिसरा रिपोर्ट
मनकापुर निवासी रकम लाल की मौत के बाद पत्नी ने पड़ोसियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। उस वक्त हुए पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं हुई थी। डाक्टरों ने बिसरा सुरक्षित कर दिया था। तीन दिन पहले प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में साफ हुआ है कि मौत जहर देने की वजह से ही हुई थी। इसे लेकर पुिलस के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। आरोपित फिलहाल घर से फरार बताए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।