सिम कार्ड नहीं था, वाईफाई के जरिए करता था कॉल; पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी लाजर मसीह के खोले कई राज
यूपी एसटीएफ ने कौशांबी से खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड 2 डेटोनेटर और 13 कारतूस बरामद हुए हैं। आतंकी के पास मोबाइल तो था लेकिन वह सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता था। वह दूसरे का वाईफाई लेकर इंटरनेट कॉल के जरिए अपने नेटवर्क से संपर्क में था।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। कोखराज के सकाढ़ा डायवर्जन प्वॉइंट से शुक्रवार भोर पकड़े गए खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसी इंटरनेशनल के आतंकी लाजर मसीह के बाबत अहम जानकारी हाथ लगी। आतंकी के पास मोबाइल तो था, लेकिन वह सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता था।
आतंकी दूसरे का वाईफाई लेकर इंटरनेट कॉल के जरिए अपने नेटवर्क से संपर्क में था। महाकुंभ के आयोजन में आतंकी हमला किए जाने की खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद ही यूपी एसटीएफ के रडार पर लाजर मसीह आ गया था।
पीलीभीत जिला व पंजाब पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में 23 दिसंबर 2024 को तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद न्यूयार्क से खालिस्तानी आतंकी गुरुपवंत सिंह पन्नू ने प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमला कराए जाने को लेकर धमकी दी थी।
इसे भी पढ़ें- बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार, 3 हैंड ग्रेनेड 2 डेटोनेटर और 13 कारतूस बरामद; जांच एजेंसियां अलर्ट
खुफिया एजेंसियां थीं अलर्ट मोड पर
इसे लेकर यूपी पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियोंं को अलर्ट किया गया था। विभिन्न एजेंसियों से पता चला कि 24 सितंबर 24 को पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लाजर मसीह के जरिए महाकुंभ के आयोजन में खलल डाला जा सकता था। इसे लेकर यूपी एसटीएफ के अलावा खुफिया एजेंसियों को प्रयागराज व उसके समीपवर्ती जिले में सक्रिय किया गया था।
सूत्रों की मानें तो एसटीएफ को दिल्ली व उत्तर प्रदेश में लाजर मसीह के छिपे होने की खबर मिली थी। शुक्रवार भोर गिरफ्तार किए गए आतंकी लाजर मसीह के पास से जो एंड्रॉयड मोबाइल मिला, उसमें सिम कार्ड नहीं था।
सूत्रों के मुताबिक, लाजर ने बताया कि वह दिल्ली से बस में सवार होकर कौशांबी तक पहुंचा था। साथ बैठे किसी न किसी यात्री से वाईफाई लेकर वह इंटरनेट कॉल के जरिए अपने आकाओं से संपर्क में रहता था। इसी वजह से एसटीएफ को उसकी गिरफ्तारी में काफी वक्त लग गया।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बब्बर खालसा के साथी लाजर मसीह को किया गिरफ्तार
बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को गुरुवार की सुबह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।