Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है लाजर मसीह? 2024 में हुआ फरार, बब्बर खालसा-ISI से कनेक्शन; पंजाब पुलिस ने खोली क्राइम कुंडली

    उत्तर प्रदेश की एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई के आतंकवादी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है। मसीह 2024 से फरार चल रहा था। उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड 2 डेटोनेटर एक विदेशी पिस्टल 13 लाइव कार्टेज मिले हैं। वह कौशांबी में नई पहचान के साथ रह रहा था। उसके पास से कुछ नकद रुपये और आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 06 Mar 2025 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार हुआ बब्बर खालसा ग्रुप का खूंखार आतंकवादी

    गुरदासपुर,एएनआई। उत्तरप्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई के आतंकवादी लाजर मसीह को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है। दोनों राज्यों ने मिलकर ऑपरेशन चलाया और अमृतसर के रहनेवाले लाजर को धर दबोचा जो 2024 से फरार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई

    बटाला के एसपी इंवेस्टिगेशन गुरप्रताप सिंह सहोटा ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।

    इस दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के आतंकवादी लाजर मसीह को यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया। वह अमृतसर का रहनेवाला है।

    पाकिस्तान स्थित आईएसआई मॉड्यूल के हरविंदर रिंदा, जर्मनी स्थित मॉड्यूल के स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी और अमेरिका स्थित बीकेआई का एक कार्यकर्ता हैप्पी पाशिया उसके संचालक थे।

    डेरा बाबा नानक पुलिस उत्तर प्रदेश में डाले हुई थी डेरा

    सहोटा के अनुसार, लाजर मसीह एक मेडिकल की दुकान पर शूटिंग करने के मामले में वांछित था। इस मामले में एक व्यक्ति घायल हुआ था। पिछले कई दिनों से डेरा बाबा नानक पुलिस उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुई थी। उन्होंने बताया कि हमें सूचना थी कि लाजर एक नई पहचान के साथ यहां रह रहा है।

    इसके खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज है। वह 2024 में न्यायिक हिरासत से भाग गया था। तब से वह वांछित चल रहा था। सहोटा ने बताया कि हमारी पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार किया है।

    उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल, 13 लाइव कार्टेज मिले हैं। वह कौशांबी में नई पहचान के साथ रह रहा था। उसके पास से आधार कार्ड और कैश भी बरामद हुआ है। हम आधिकारिक रूप से उसे गिरफ्तार करेंगे और बटाला पुलिस उसे पंजाब लेकर आएगी।

    पाकिस्तान की आईएसआई के साथ सीधे संपर्क में था मसीह

    इसी बीच पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल गौरव यादव ने वीरवार को कहा कि गिरफ्तार किया गया बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी लाजर मसीह जर्मनी स्थित बीकेआई कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह का प्रमुख सहयोगी है और पाकिस्तान की आईएसआई के साथ सीधे संपर्क में था।

    यूपी पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी अभियान कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मन मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।

    यूपी एसटीएफ ने बताया कि आतंकी के पास से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल नोरिंको एम-54 टोकरेव (यू.एस.एस.आर.) 7.62 एमएम, 13 कारतूस 7.62x25 एमएम विदेशी निर्मित, सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह आतंकी 24/9/24 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। पकड़े गए आतंकी को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाने में रखा गया है।