कौशांबी के ससुर खदेरी नदीं में 10 घंटे बाद उतराया मिला बुजुर्ग का शव, पिपरी क्षेत्र के मखऊपुर में डूबा था
कौशांबी जनपद में पिपरी के मखऊपुर में ससुर खदेरी नदी में 75 वर्षीय रतन यादव की डूबने से मौत हो गई। वह मवेशी चराने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश की तो नदी किनारे उनकी चप्पल मिली। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को 10 घंटे बाद बरामद किया।
संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। जनपद के पिपरी क्षेत्र में मखऊपुर स्थित ससुर खदेरी नदी में डूबे बुजुर्ग रतन यादव का शव 10 घंटे के बाद उतराया बरामद हुआ। घाट पर टकटकी लगाए बैठे स्वजन के सामने पुलिस ने शव निकलवाया तो वह बिलख पड़े। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मखऊपुर गांव निवासी 75 वर्षीय रतन यादव पुत्र स्वर्गीय लाला सिंह यादव सोमवार को मवेशी चराने गांव के बाहर से बहने वाली ससुर खदेरी नदी की तरफ गए थे। इसके बाद शाम तक वह वापस नहीं लौटे। खोजबीन करने नदी की तरफ गए स्वजन ने देखा कि वहां रतन की चप्पल व लाठी पड़ी थी। नदी में डूबने की आशंका से स्वजन व ग्रामीण खुद ही खोजबीन में लग गए। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस को खबर दी गई।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कराई गई। रात करीब 12 बजे रतन का शव नदी में उतराया हुआ बरामद हुआ। घटना देख स्वजन बिलख पड़े। लोगों का कहना था कि दोपहर दो बजे तक रतन नदी के किनारे देखे गए थे।
यह भी पढ़ें- इंटरनेट मीडिया पर कौशांबी में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का VIDEO प्रसारित, मुकदमा दर्ज, तीन पुलिस हिरासत में
कयास लगाया जा रहा है कि इन दिनों नदी में पानी कम हुआ था। इससे हो सकता है कि रतन शायद नदी पार कर रहे होंगे। इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गए होंगे। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।