Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News: एक ही रात में दो घरों में चोरी, नकदी सहित हजारों के जेवरात ले गए बदमाश

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 03:57 PM (IST)

    एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गुरुवार को रात चोरों ने दो घरों से नगदी सहित हजारों का जेवरात समान पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वाम ...और पढ़ें

    Hero Image
    एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शेरपुर में चोरों ने दो घरों से नकदी सहित हजारों का जेवरात समान पार कर दिया।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गुरुवार को रात चोरों ने दो घरों से नगदी सहित हजारों का जेवरात समान पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामी के होश उड़ गए। घटना के बाद पीड़ितों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेरपुर गांव निवासी राम सिंह पुत्र ननकू मजदूरी करता है। गुरुवार रात परिजनों के साथ घर के कमरे में सो रहा था। घर के पीछे से दीवार पर चढ़कर चोरों ने बक्शे का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नगद, एक पांव छागल, सोने की झुमकी व गहने समेत हजारों का सामान पार कर दिया।

    चोरों ने पड़ोस के गब्बर पुत्र राजाराम के यहां घर में सेंध काट कर बक्शे में रखा पंद्रह हजार रुपये नगदी और जेवरात समेत हजारों का समान पार कर दिया।

    पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि चोर घर में रखा बक्शा उठाकर ले गये, जिसमें पंद्रह हजार रुपये नगदी समेत आधा पांव का छागल पार कर दिया। जब हम सुबह सोकर उठे तो घर में चोरी होने की जानकारी मिली। पुलिस ने हमारी तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।