Kaushambi News: एक ही रात में दो घरों में चोरी, नकदी सहित हजारों के जेवरात ले गए बदमाश
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गुरुवार को रात चोरों ने दो घरों से नगदी सहित हजारों का जेवरात समान पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वाम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कौशांबी। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गुरुवार को रात चोरों ने दो घरों से नगदी सहित हजारों का जेवरात समान पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामी के होश उड़ गए। घटना के बाद पीड़ितों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी।
शेरपुर गांव निवासी राम सिंह पुत्र ननकू मजदूरी करता है। गुरुवार रात परिजनों के साथ घर के कमरे में सो रहा था। घर के पीछे से दीवार पर चढ़कर चोरों ने बक्शे का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नगद, एक पांव छागल, सोने की झुमकी व गहने समेत हजारों का सामान पार कर दिया।
चोरों ने पड़ोस के गब्बर पुत्र राजाराम के यहां घर में सेंध काट कर बक्शे में रखा पंद्रह हजार रुपये नगदी और जेवरात समेत हजारों का समान पार कर दिया।
पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि चोर घर में रखा बक्शा उठाकर ले गये, जिसमें पंद्रह हजार रुपये नगदी समेत आधा पांव का छागल पार कर दिया। जब हम सुबह सोकर उठे तो घर में चोरी होने की जानकारी मिली। पुलिस ने हमारी तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।