Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: बिजली तार चोरी के मामले से ग्रामीण परेशान, पब्लिक ने दौड़ाया तो गाड़ी छोड़कर भागे बदमाश

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 02:26 PM (IST)

    जनपद में इन दिनों तार चोर गिरोह ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन नलकूप ट्रांसफॉर्मर और विद्युत तारों की चोरियां कर किसानों और और ऊर्जा निगम को लाखों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुरुवार मध्य रात खजूरी को निशाना बनाते इससे पहले ही ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी। बदमाश अपने को घिरता देखकर महिंद्रा पिकअप गाड़ी दो बाइक और दो तमंचे कटर छोड़कर भाग गए।

    Hero Image
    मवाना में ग्रामीणों से घिरता देख बदमाश महिंद्रा पिकअप गाड़ी, दो बाइक और दो तमंचे छोड़कर भाग गए।

    जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। जनपद में इन दिनों तार चोर गिरोह ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन नलकूप, ट्रांसफॉर्मर और विद्युत तारों की चोरियां कर किसानों और और ऊर्जा निगम को लाखों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुरुवार मध्य रात खजूरी को निशाना बनाते इससे पहले ही ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश अपने को घिरता देखकर महिंद्रा पिकअप गाड़ी, दो बाइक और दो तमंचे, कटर छोड़कर भाग गए। मौके से शराब की बोतलें व खाना भी बरामद हुआ है। बदमाशों की संख्या दस से भी अधिक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार मध्य रात खजूरी एत्मादपुर संपर्क मार्ग स्थित मनसा देवी के पास खेत जा रहे किसानों ने आठ-दस लोगों के साथ महिंद्रा पिकअप गाड़ी और बाइकों को खड़ा देखा।

    बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की

    आशंका के चलते ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी। अपने को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग की लेकिन ग्रामीणों की संख्या अधिक होने के कारण वह गन्ने के खेत में जा घुसे। सूचना पर परीक्षितगढ़ एसओ पंकज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए और खेत की घेराबंदी की लेकिन वह निकल भागे।

    मौके से बदमाशों द्वारा छोड़ी गई महिंद्रा पिकअप, दो बाइक बरामद कर ली गई है। गाड़ी की तलाशी में दो तमंचे 315 बोर, कारतूस, तार काटने का कटर के साथ शराब व पानी की दो बोतल और खाना भी बरामद हुआ है।पुलिस समान को थाने ले आई। एसओ पंकज सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया है क्षेत्र में कहां-कहां चोरी हुई है आदि घटनाओं के बारे में जानकारी की जाएगी।