कौशांबी में गैंगरेप और मतांतरण मामले में पूर्व प्रधान, मौलवी सहित चार गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल
कौशांबी जिले में एक युवती को धोखे से बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म और जबरन मतांतरण कराने के मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान मौलवी और युवती के कथित प्रेमी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अदालत में युवती के बयान के आधार पर हुई गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। जिले के एक गांव में युवती को धोखे से घर बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म व जबरन मतांतरण कराने के मामले में पूर्व प्रधान, मौलवी और युवती के कथित प्रेमी सहित चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी युवती के अदालत में हुए कलमबंद बयान के आधार पर की है। आरोपितों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
घटना में युवती की मां ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता की मां का कहना था कि 31 अगस्त की रात फोन कर नेहा बानो ने उसे व बेटी को अपने घर बुलाया। वहां मां-बेटी पहुंची तो दोनों का जबरन मतांतरण करा दिया गया। बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। विरोध पर आरोपितों ने मां-बेटी की पिटाई भी की थी। घटना की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को हुई तो उन्होंने विरोध जताया।
इस प्रकरण में एसपी राजेश कुमार के आदेश पर सैफ खां, फैजी सलमानी उर्फ अनुज अहमद पर सामूहिक दुष्कर्म का, जबकि मतांतरण मामले में नेहा बानो, छोटू खान, पूर्व प्रधान अतीक अहमद, कोटेदार इसरार अहमद सहित एक अज्ञात मौलाना के खिलाफ एक सितंबर को पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती ने अदालत में अपने बयान में साफ कहा है कि आरोपितों ने जबरन उसका मतांतरण कराया और उसके साथ सैफ खां व फैजी सलमानी ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना में पुलिस ने गुरुवार को सैफ, फैजी, अतीक अहमद व यूसूफ अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सैफ खां युवती का कथित प्रेमी बताया जा रहा है। युसूफ मौलवी है। इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार का कहना है कि मुकदमे में फरार अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।