कौशांबी में धार्मिक टिप्पणी पर दो पक्ष आमने-सामने, मारपीट में कई घायल, हंगामा का VIDEO प्रसारित होने पर पुलिस सक्रिय
कौशांबी जिले में सरायअकिल के फकीराबाद चौराहे पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया। टिप्पणी से नाराज युवकों ने एक बुजुर्ग को पीटा जिसके बाद बुजुर्ग के बेटे ने साथियों संग हमलावरों को दौड़ाकर पीटा। इस मामले में पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और तीन लोगों को हिरासत में लिया।

संसू, जागरण, नेवादा (कौशांबी)। एक बुजुर्ग को देखकर की गई धार्मिक टिप्पणी से सरायअकिल के फकीराबाद चौराहे पर जमकर हंगामा हुआ। पहले टिप्पणी करने वाले युवकों ने बुजुर्ग को पीटकर लहूलुहान कर दिया। बाद में साथियों संग पहुंचे उसके बेटे ने बीच चौराहे पर पिटाई करने वाले युवकों को दौडाकर पीटा। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
सरायअकिल थाने से महज कुछ दूरी पर हुई इस घटना को लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद संजीदा हुई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरायअकिल भेजा।
सरायअकिल क्षेत्र के किशुनपुर अंबारी गांव की प्रधान इशिदा परवीन पत्नी सद्दाम के ससुर 65 वर्षीय मोइनउद्दीन गुरुवार को वारावफात की खरीदारी करने बाजार आए थे। यहां से वापस लौट रहे थे, तभी फकीराबाद चौराहे पर खरसेन का पुरवा निवासी छोटेलाल पुत्र धनपत अपने तीन साथियों के साथ धार्मिक टिप्पणी कर रहा था। मोइनउद्दीन ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उन्हें जमकर पीटा। पिटाई में मोइनउद्दीन का सिर फट गया।
यह भी पढ़ें- हाईस्कूल पास ने कर दिया महिला के बच्चेदानी का आपरेशन, चली गई जान, कौशांबी में झोलाछाप के खिलाफ दी तहरीर
यह बात किसी ने फोन पर सद्दाम को बताई तो वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। सद्दाम आदि ने टिप्पणी करने वाले युवकों को दौड़ाकर पीटा। बीच सड़क हो रहे हंगामे व मारपीट को लेकर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : बकरी चराने के विवाद में किशोरी के सिर पर पत्थर से किशोर ने किया हमला, चली गई जान, केस दर्ज
उधर वीडियो प्रसारित होने के बाद संज्ञान लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरायअकिल में भर्ती कराया। इस संबंध में सीओ चायल अभिषेक सिंह का कहना है कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।