अध्यक्ष पद के लिए किसको कितने मिले वोट
नगर पंचायत मंझनपुर नगर पंचायत मंझनपुर में बसपा उम्मीदवार महताब आलम ने 1757 मत प्राप्त कर ि
नगर पंचायत मंझनपुर
नगर पंचायत मंझनपुर में बसपा उम्मीदवार महताब आलम ने 1757 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। इनके अलावा शबीह हैदर (सपा) 1719 वोट, आशीष कुमार (भाजपा) 1578, सुखराम (आप) 198, केतकी देवी (निर्दलीय) 77, केदार नाथ (निर्दलीय) 62, देवेश कुमार (निर्दलीय) 313, नसीमा बानो (निर्दलीय) 26, फरजाना बेगम (निर्दलीय) 41, मीना देवी (निर्दलीय) 873, सलमान हैदर (निर्दलीय) 20, सैयदुल हुसैन (निर्दलीय) 558, मोहम्म्द हारुन (निर्दलीय) 582 वोट मिले।
नगर पंचायत करारी
नगर पंचायत करारी में सपा उम्मीदवार उर्मिला देवी 3121 मत प्राप्त कर विजयी हुई। इनके अलावा रानी देवी (भाजपा) 1636, श्याम पति देवी (बसपा) 1097, श्वेता देवी (कांग्रेस) 1207, सुमित्रा देवी (निर्दलीय) 56 वोट मिले।
नगर पंचायत सरायअकिल
विजेता प्रत्याशी शिवदानी (भाजपा) 2976 मत, रोहित आजाद (भारतीय क्रांति रक्षक पार्टी) 2777 मत, मालती देवी (बसपा) 32 मत, फूलचंद्र (सपा) 731 मत, गीता देवी (निर्दलीय) 52, बबलू (निर्दलीय) 32, ¨बदू देवी (निर्दलीय) 246, मुन्नू लाल (निर्दलीय) 25, मैकू लाल दिवाकर (निर्दलीय) 22, राम औतार (निर्दलीय) 179, लाल चंद्र (निर्दलीय) 100, सूर्यबली (निर्दलीय) 9, नेता (निर्दलीय) 25 वोट मिले।
नगर पंचायत चायल
नगर पंचायत चायल में अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी को शिवमणि केशरवानी को मिले 891 वोट मिले। इनके अलावा मक्खन लाल (भाजपा) 460, राम करन (सपा) 420, सुभाष ¨सह (बसपा) 269, अब्दुल मोइद अंसारी (निर्दलीय) 29, अहमद आदिल जाफरी (निर्दलीय) 865, मोहम्मद इमरान (निर्दलीय) 59, इमरान हुसैन (निर्दलीय) 18, गुड्डू (निर्दलीय) 96, ज्ञानचंद्र (निर्दलीय) 60, मोहम्मद तलहा (निर्दलीय) 309, मोहम्मद तारिक (निर्दलीय) 123, मोहम्मद फकीर (निर्दलीय) 55, मासूद (निर्दलीय) 76, राम आसरे (निर्दलीय) 24, राम चंद्र (निर्दलीय) 315, हुसैन अहमद (निर्दलीय) 20, मुन्ना (निर्दलीय) 91 वोट मिले।
नगर पंचायत सिराथू
राजेंद्र कुमार भोला यादव (निर्दलीय) 3783, प्रशांत केशरी (भाजपा) 2143, राजेश कुमार (निर्दलीय) 495, दयाशंकर यादव (निर्दलीय) 450, ताज उद्दीन (सपा) 441 शिवबाबू नामदेव (बसपा) 121 अर¨वद प्रताप ¨सह (कांग्रेस) 65, निसार अहमद (निर्दलीय) 60, अलोक कुमार (निर्दलीय) 25, मंगल प्रसाद (निर्दलीय) 70, अशोक कुमार (निर्दलीय) 12 वोट मिले।
नगर पंचायत अझुवा
अनिल कुमार (निर्दलीय) 2533, अशोक कुमार गौतम (सपा) 1920, देवेश कुमार (कांग्रेस) 266, बड़े लाल (भाजपा) 883, शिव लाल (बसपा) 56, गया प्रसाद (निर्दलीय) 106, चंद्रशेखर 219, जवाहर (निर्दलीय) 42, दिनेश (निर्दलीय) 114 वोट मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।