Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News: UP STF ने मुठभेड़ में मार गिराया सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान, 9 एमएम पिस्टल-रिवाल्वर मिली

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 02:09 PM (IST)

    Kaushambi Police Encounter बदमाश गुफरान पर पुलिस ने सवा लाख का इनाम घाेषित किया था। बदमाश की तलाश में यूपी की पुलिस लगी हुयी थी। मुठभेड़ स्थल पर पुलिस को नाइन एमएम की पिस्टल के साथ रिवाल्वर भी मिली है। पुलिस ने बदमाश की लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।एएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

    Hero Image
    Kaushambi News: पुलिस मुठभेड़ में प्रतापगढ़ का कुख्यात अपराधी गुफरान ढेर।

    कौशांबी, जागरण संवाददाता। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मार गिराया। कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र के कादीपुर पुल के समीप एसटीएफ का उससे आमना-सामना हुआ। बदमाश के पास से एक बाइक और दो प्रतिबंधित असलहे भी बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सवा लाख का रखा था इनाम

    प्रतापगढ़ के आजाद नगर मोहल्ला निवासी गुफरान पर सुल्तानपुर पुलिस ने 25 हजार तो बेल्हा पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। दो दिन पहले ही एडीजी प्रयागराज ने 50 हजार रुपया इनाम की राशि और बढ़ाई थी। जिसके बाद कुल इनाम सवा लाख का हो गया था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास तथा लूट के कुल लगभग 13 मामले प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले में दर्ज हैं। इन दोनों जिलों में पुलिस के साथ एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही थी।

    कादीपुर पुल पर टीम ने बदमाश को घेरा

    मंगलवाल की सुबह एसटीएफ लखनऊ के डिप्टी एसपी डीके शाही की अगुआई में कादीपुर पुल के पास टीम ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ की तरफ से की गई फायरिंग में कमर में गोली लगने से बदमाश ढेर हो गया।

    प्रतिबंधित असलहे हुए बरामद

    एएसपी समर बहादुर ने बताया कि मौके से 9 एमएम और 32 बोर के प्रतिबंधित असलहे बरामद किए गए हैं। स्वजनों को सूचना देने के साथ की शव की कानूनी औपचारिकता पूरी कर दी गई है।