By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 21 Apr 2025 09:49 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली बिहार की मूकबधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की चर्चा है। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवती कहीं चली गई थी और उसके पिता ने दुष्कर्म से इनकार किया है। इस मामले में चरवा इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।
संवाद सूत्र, चायल (कौशांबी)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे में स्वजन के साथ रहकर मजदूरी करने वाली बिहार प्रांत की मूकबधिर युवती के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रकरण में चरवा इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया। हालांकि, पुलिस आफिस के इंटरनेट मीडिया सेल के हवाले से दावा किया गया कि युवती खुद से कहीं चली गई थी। उसके पिता ने दुष्कर्म जैसे ही किसी भी घटना से इन्कार किया है। प्रकरण की जांच सीओ चायल को दी गई है।
बिहार का एक मजदूर परिवार चरवा इलाके के ईंट-भट्ठे में स्वजन के साथ रहकर मजदूरी करता है। परिवार की 28 वर्षीय युवती रविवार रात संदिग्ध दशा में लापता हो गई। चर्चा रही कि युवती ने चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया।
पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया
यह भी चर्चा रही कि पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया व चौथे की तलाश में छापेमारी करती रही। इस घटना को पुलिस ने काफी देर तक छिपाए रखा। इसे लेकर एसपी ने देर रात चरवा इंस्पेक्टर शिव चरन राम को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर पुलिस आफिस में रहे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम को प्रभारी बनाया गया।
पुलिस आफिस के इंटरनेट मीडिया सेल के हवाले से कहा गया कि युवती रात 11 व 12 बजे के बीच कहीं चली गई थी। इसके बाद वह खुद लौट आई। युवती के पिता ने बेटी के साथ किसी तरह की घटना होने से इन्कार किया है। फिलहाल प्रकरण की जांच सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी को दी गई है। बहरहाल, इंटरनेट मीडिया में घटना के प्रसारण की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।
पुलिस अधीक्षक, बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया
यद्यपि स्वजन किसी प्रकार की अप्रिय की बात स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर घटना प्रसारित होने के कारण सच्चाई जानने के लिए सीओ से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।