Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News : दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो शौहर ने घर से निकाला, दो बार गर्भपात कराया, किया दूसरा निकाह, 10 पर केस

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:28 PM (IST)

    कौशांबी में एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दो बार जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले 10 लाख रुपये और कार की मांग की और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी भी कर ली है। एसपी के आदेश पर पति समेत 10 लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

    Hero Image
    कौशांबी में पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। दहेज में कार व 10 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता पर जुल्म की इंतेहा कर दी। ससुराल में उसे अक्सर पीटा जाता था। आरोप है कि इस बीच दो बार वह गर्भवती हुई लेकिन ससुरालियों ने गर्भपात करा दिया। अब शौहर ने बिना तलाक दिए दूसरी महिला से निकाह कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार परामर्श केंद्र में सुलह का भी प्रयास

    विवाहिता ने पिछले दिनों घटना की शिकायत एसपी राजेश कुमार ने परिवार परामर्श केंद्र के जरिए दोनों पक्ष के बीच सुलह कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी। मामले में एसपी के आदेश पर कोखराज कोतवाली पुलिस ने पति समेत 10 के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Allahabad HC : बस्ती जिला के कई अध्यापकों की याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट में खारिज, चयन अस्वीकार करने को दी थी चुनौती

    प्रयागराज के कैंट इलाके की रहने वाली है विवाहिता

    प्रयागराज के कैंट क्षेत्र के बेली गांव निवासी तैबा पुत्री स्वर्गीय शाहिद ने बताया कि 22 जनवरी 2023 को उसका निकाह कोखराज क्षेत्र के बघेलापुर गांव निवासी मौसीन पुत्र मुस्लिम के साथ हुआ था। निकाह के वक्त स्वजन ने अपने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था।

    10 लाख रुपये व कार की मांग

    तैबा के मुताबिक पति स्वजन समेत मुंबई में रहता है। आरोप है कि शादी के बाद से पति समेत देवर यासीन, बमुहम्मद, ससुर मोहम्मद मुस्लिम सिद्दीकी, सास रजिया, ननद आयसा, मोलिना, मारियन, अक्शा, ननदोई दिलसाद अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए 10 लाख रुपये नकद व कार की मांग करके प्रताड़ित करने लगे। इस बीच उसका दो बार गर्भपात भी कराया गया।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में निजी अंग काटने वाले युवक के घाव की प्लास्टिक सर्जरी, लड़की की चाह में ऐसा किया, पौरुष शक्ति पर क्या बोले डॉक्टर

    बेरहमी से की पिटाई, सड़क किनारे फेंका

    विवाहिता ने बताया कि एक जुलाई 2024 को ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा व मरणासन्न हालत में सड़क के किनारे फेंक दिया। होश में आने के बाद वह अपने खाला (मौसी) के घर पहुंची। मायके पक्ष के लोगों ने मान मनौवल किया लेकिन ससुराली नहीं माने।

    बिना तलाक दिए शौहर ने की दूसरी शादी

    आरोप है कि पति ने 28 अगस्त 2025 को प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र के दिलेरगंज में बिना तलाक दिए दूसरा निकाह कर लिया। जानकारी के बाद पीड़िता ने एसपी राजेश कुमार से शिकायत की। एसपी ने मामला परिवार परामर्ष केंद्र भेजा। वहां पर भी सुलह नहीं हो सकी।

    एसपी के निर्देश पर मुकदमा

    एसपी के निर्देश पर शनिवार को कोखराज पुलिस ने पति समेत 10 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। इंस्पेक्टर चंद्र भूषण ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पीटा

    चायल प्रतिनिधि के अनुसार सराय अकिल क्षेत्र के चकपिन्हा निवासी रिजवान बेगम पुत्री शाह मोहम्मद ने बताया कि उनकी शादी 22 अक्टूबर 2022 को करारी क्षेत्र के कटरा रक्सवारा निवासी अनीस अहमद पुत्र अशरफ अली के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में उनके पिता ने द्वारा दिए गए दान-दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे। पति दहेज में एक लाख रुपये की नकदी और एक अपाचे बाइक की मांग करता था।

    आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    आरोप है कि इसी बात को लेकर शुक्रवार को पति ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से विवाहिता को पीटने के बाद घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आपबीती स्वजन को बताया तो वह सन्न रह गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।