Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालिका छात्रावास निर्माण में गड़बड़ी, ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 10:47 PM (IST)

    राजकीय बालिका विद्यालय के परिसर में छात्रावास का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से हुई है। ऐसे में शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक निर्माणाधीन भवन की जांच को पहुंची। शिकायत में सत्यता मिली तो उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई की हिदायत दी।

    Hero Image
    बालिका छात्रावास निर्माण में गड़बड़ी, ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

    संसू, सिराथू : राजकीय बालिका विद्यालय के परिसर में छात्रावास का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से हुई है। ऐसे में शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक निर्माणाधीन भवन की जांच को पहुंची। शिकायत में सत्यता मिली तो उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई की हिदायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजीआईसी सिराथू में अध्ययनरत छात्राओं के रुकने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से परिसर में दो मंजिला छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में लापरवाही व अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानाचार्य फूल कली देवी ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिया। उन्होंने पत्र में कहा था कि निर्माण बेहतर नहीं है। साथ की काम करने में भी लेट लतीफी होती है। शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को निर्माणाधीन आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कमियां देखने को मिलीं। ईंट की गुणवत्ता बेहतर नहीं मिली। सीमेंट व अन्य सामग्री की गुणवत्ता भी बेहतर नहीं मिली। काम में भी लापरवाही हो रही थी। करीब दो साल से अब तक मात्र 60 फीसद ही काम पूरा हो सका है। विद्यालय के निरीक्षण में शौचालय ध्वस्त मिले। प्रधानाचार्य वहां मौजूद नहीं थी। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नाराजगी जताई। शिक्षिका पुष्पा देवी ने बताया कि कक्षा 8 से 12 तक 155 छात्राएं पंजीकृत हैं। प्रधानाचार्य सहित तीन का स्टाप होने से शिक्षण कार्य नहीं हो पा रहा, जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने और शिक्षक तैनात कराने का आश्वासन देते हुए शौचालय बाउंड्री वाल के मरम्मत कराने का भी भरोसा दिलाया।