Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैर जनपद स्थानांतरण के लिए 268 ने कराई काउंस¨लग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Feb 2018 11:18 PM (IST)

    कौशांबी : परिषदीय विद्यालय की शिक्षिकाओं स्थानांतरण होना है।

    गैर जनपद स्थानांतरण के लिए 268 ने कराई काउंस¨लग

    कौशांबी : परिषदीय विद्यालय की शिक्षिकाओं स्थानांतरण होना है। इसके लिए जिले से दूसरे जनपद में जाने के लिए 286 शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था। शनिवार को उनकी बेसिक शिक्षा कार्यालय में काउंस¨लग हुई। जिसमें 268 शिक्षिका शामिल हुई।

    जिले के तमाम ऐसे विद्यालय है जहां गैर जनपद में रहने वाली शिक्षिका पढ़ा रही हैं। सरकार की ओर ऐसी शिक्षिकाओं को उनके गृह जनपद में तैनाती का फैसला लिया गया था। इसके लिए सभी ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिले की 286 शिक्षिकाओं ने गैर जनपद जाने की इच्छा जताई थी। शनिवार को इनकी काउंस¨लग हुई। जिसमें शिक्षिकाओं ने अपने मूल दस्तावेज के साथ ही दूसरे जनपद में जाने के लिए अपना कारण बताया। बेसिक शिक्षा अधिकारी एम आर स्वामी ने बताया कि शिक्षिकाओं की काउंस¨लग के बाद उनके स्थानांतरण को लेकर विचार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें