Weather Update: कासगंज में आज से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी, किसानों के लिए एडवायजरी जारी
Weather Update मौसम विभाग ने कासगंज में 16 से 20 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। किसानों को धान को छोड़कर अन्य फसलों की सिंचाई से बचने की सलाह दी गई है। कृषि अधिकारी ने धान की रोपाई शीघ्र करने और वर्षा न होने पर अन्य फसलों की बुवाई करने को कहा है।

जागरण संवाददाता, कासगंज। मौसम विभाग ने जिले में 16 से 20 जुलाई के मध्य तेज हवाओं और गरज के साथ मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। किसानों को धान की फसल को छोड़कर शेष फसलों में सिंचाई का कार्य न करने की सलाह दी है।
भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16-20 जुलाई के मध्य स्थानीय स्तर पर तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 2.0-16.0 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी
जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने किसानों को सलाह दी कि वे धान की तैयार पौध की रोपाई शीघ्र पूरा करें तथा वर्षा न होने की दशा में मूंगफली, ज्वार, तिल एवं अरहर आदि की बोआई का कार्य करें। धान के खेतों की मेड़ों को मजबूत बनाएं। जिससे वर्षा का पानी खेतों में रुका रहे।
कीटनाशकों, रोगनाशी और खरपतवारनाशी रसायनों के लिए, केवल साफ पानी से उपकरणों को धोने के लिए उपयोग करें और हवा की विपरीत दिशा में खड़े होकर कीटनाशी, रोगनाशी और खरपतवारनाशी स्प्रे न करें।
भारतीय मौसम विभाग ने जारी की जिले चेतावनी
धान में सौरा रोग दिखाई दे रहे हो तो इसके नियत्रण हेतु 20-25 किलोग्राम जिंक सल्फेट व 2.5 किलोग्राम चूना 800 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। तिल के फसल की संस्तुति किस्मों- टाइप-4, 12, 13, तिल टाइप-78, शेखर, प्रगति, तरुण, आर टी 351 और आर टी 346 आदि में से किसी एक किस्म की बोआई का कार्य आसमान साफ होने पर करें।
किसान धान को छोड़ अन्य फसलों में सिंचाई नहीं करें
मोहनपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के विज्ञानी डॉक्टर ब्रिज विकास सिंह ने पशु पालकों को सलाह दी कि वे पशुबाड़े में बाह्य परजीवी की रोकथाम के लिए चूने का छिड़काव करें। पशुओं को वर्षा के दौरान खुले स्थान या पेड़ के नीचे न बांधें। पशुओं को हरे और सूखे चारे के साथ पर्याप्त मात्रा में अनाज दें। साफ एवं ताजा पानी दिन में 3-4 बार अवश्य पिलाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।