कासगंज में बड़ा हादसा: गंगा स्नान के लिए आए राजस्थान के छह लोग डूबे, दो लापता
कासगंज के कछला गंगा घाट पर राजस्थान से आए छह लोग गंगा स्नान करते समय डूब गए। ये सभी अपने पितरों के तर्पण के लिए आए थे। तैराकों ने चार लोगों को बचा लिया जबकि सुमित और सुमिर अभी भी लापता हैं। पुलिस और पीएसी उनकी तलाश में जुटी है।कासगंज में हादसा होने से दुख का माहौल है।
जागरण संवाददादात, कासगंज। राजस्थान के जिला भरतपुर से अपने पिता का पिंडदान करने ट्रैक्टर ट्रॉली से आए श्रद्धालु हरिपदी गंगा पर अनुष्ठान करने के बाद कछला गंगाघाट स्नान को गए। जहां स्नान करते समय छह श्रद्धालु गंगा में डूब गए।
इनमें से चार को सुरक्षित निकाला गया, जबकि दो युवक लापता हैं। देर रात तक इनकी तलाश जारी रही है। राजस्थान के जिला भरतपुर के पीर नगर चिकसाना के निवासी विजय सिंह के पिता अमरीश सिंह का देहांत हो गया था।
हरिपदी गंगाघाट पर तर्पण करने के लिए वे अपने स्वजन, रिस्तेदार और गांव के लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से सोरों लाए। ट्राली में करीब 35 श्रद्धालु मौजूद थे। सोमवार की सुबह उन्होंने हरिपदी गंगाघाट पर अनुष्ठान संपन्न कराया। इसके बाद गंगा स्नान के कछला घाट पर पहुंचे।
तर्पण करने आए थे श्रद्धालु
दोपहर हो जब सभी श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे तभी दीवान, सुमित, सुमिर, मोनू, गौरव और राजकुमारी गहरे गड्ढे की ओर चले गए और जा फंसे। घाट पर चीख पुकार मच गई। यहां मौजूद तैराक गंगा में कूद गए। उन्होंने दीवान, माेनू, गौरव और राजकुमारी को गंगा के पानी से सुरक्षित निकाल लिया, जबकि 17 वर्षीय सुमित और 16 वर्षीय सुमिर लापता हो गए।
मौके पर पहुंची टीम
जानकारी पर बदायूं और कासगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीएसी के तैरात तलाश में लगाए गए। देर रात तक लापता युवकों की कोई जानकारी नहीं मिली है। अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।