नाले ओवरफ्लो और अंडरपास में भरा पानी... कासगंज में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक धंसा, सात घंटे तक रुकीं ट्रेनें
कासगंज में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया जिससे सात घंटे तक यातायात बाधित रहा। नालों के ओवरफ्लो होने से अंडरपास में पानी भर गया और ओएचई पोल क्षतिग्रस्त हो गया। कानपुर मार्ग की पांच ट्रेनें प्रभावित हुईं। रेलवे अधिकारियों ने मरम्मत के बाद दोपहर तक ट्रैक चालू कराया। पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए और क्षतिग्रस्त पोल को ठीक किया गया।

संस, जागरण. कासगंज। सोमवार सुबह हुई मूसलाधार वर्षा में सहावर गेट क्षेत्र में रेलवे का ट्रैक धंस गया। सात घंटे ट्रैक बाधित रहा। नालों का पानी ओवरफ्लो होने से हाल ही में तैयार हुए अंडरपास में भर गया। रेलवे का ओएचई पोल (ओवर हेड एक्यूमेंट) क्षतिग्रस्त हो गया। कानपुर मार्ग की ओर जाने वाली पांच ट्रेन प्रभावित हुईं, कुछ मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोपहर तक मरम्मत के बाद ट्रैक चालू कराया।
सोमवार काे सुबह पांच बजे से शुरू हुई झमाझम वर्षा थोड़ी देर बाद मूसलाधार वर्षा में परिवर्तित हो गई। सहावर गेट पर बने रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। यहां से गुजर रहे नगर पालिका के दो नाले ओवरफ्लो होेने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न बन गई। रेलवे ट्रैक पर पानी पहुंचने से साइड की मिट्टी और गिट्टी धंस गई। ट्रैक भी धंस गया जो हाल में ही तैयार किया गया था।
अंडरपास में पानी भर गया
अंडरपास में भी पानी भर गया। जगह-जगह किनारे की मिट्टी धसक गई। रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। सुबह साढ़े छह बजे से ट्रैक पर बाधा उत्पन्न हो गई। जिससे कासगंज से कानपुर की ओर जानेवाली ट्रेन बाधित हुई। कासगंज से कानुपर जाने वाली ट्रेन संख्या 15040, मुंबई सेंट्रल से कानुपर अनवरगंज से कासगंज होकर जाने वाली ट्रेन संख्या 09185, कासगंज से चलकर फर्रुखाबाद जाने वाली पेसेंजर ट्रेन 55343, फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस 15041 ट्रेन संख्या बाधित हुई। इसके अलाव कई मालगाड़ी भी प्रभावित हुईं।
रेलवे के इज्जत नगर मंडल के अधिकारी टीम के साथ कासगंज पहुंचे। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को सुधारा गया। दोपहर एक बजे ट्रैक संचालित हुआ।
एडीआरएम मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विपिन कुमार यादव, सहायक मंडल इंजीनियर एसके पांडेय, मुख्य कोचिंग डिपो अधिकारी शिखर दयाल, मंडल विद्युत इंजीनियर राज कुमार, सहायक विद्युत इंजीनियर विवेक कुमार, एसएस नरेंद्र कुमार मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश गौतम, नरेश मीणा, कार्यालय अधीक्षक सतीश चंद्र पाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर निर्दोश कुमार पाल मौजूद रहे।
पानी निकासी के लिए लगाई गई पांच पंप मशीन
सहावर गेट में रेलवे विभाग द्वारा हाल ही में अंडरपास बनवाया है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिली है। सोमवार को भोर के साथ हुई वर्षा के बाद पानी भर गया। रेलवे ट्रैक भी प्रभावित हुआ। पानी की निकासी के लिए रेलवे ने पांच ट्राली पंप लगाए। इसके बाद भी करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पानी की निकासी की गई। अंडरपास के आसपास की जमीन धसक गई। जिसे रेलवे ने गिट्टी, मिट्टी और गोल्डर (पत्थर) डालकर दुरुस्त किया। तब कहीं जाकर सात घंटे बाद ट्रैक चालू हो सका।
ओएचई पोल क्षतिग्रस्त होते ही बंद कर दी बिजली
सहावर गेट पर अंडरपास के निकट पानी भर जाने से यहां लगा ओएचई पोल क्षतिग्रस्त हो गया। पोल लाइन सहित तिरक्षा होकर झुक गया। बिजली की लाइन बंद कर दी गई। जिससे बिजली से चलित सभी ट्रेनें रोकी गई। कानपुर तक इन दिनों बिजली से ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पोल को रेलवे ने दुरुस्त किया। इसके बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
रेलवे ट्रैक वर्षा के चलते बाधित हो गया। सुबह साढ़े छह बजे से ट्रेनें रोक दी गई। पांच ट्रेनें प्रभावित हुई। मालगाड़ी भी प्रभावित हुई हैं। दोपहर 12:50 से ट्रैक शुरू कर दिया गया है। ट्रेनों का संचालन विधिवत किया गया है। - नरेंद्र कुमार मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।