पत्नी के साथ सरेआम अश्लील हरकतें करने लगा दरोगा, वीडियो हो गया वायरल; SP ने कर दी बड़ी कार्रवाई
पुलिस लाइन में तैनात दारोगा की एक माह पहले शादी हुई है। वह मंगलवार की शाम पुलिस लाइन के पास यात्री शेड में नशे में धुत होकर घूम रहा था। साथ में उनकी पत्नी भी थी। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने दारोगा काे निलंबित कर दिया।

जागरण संवाददाता, कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब के नशे में धुत एक दरोगा खुलेआम पत्नी के साथ अश्लील हरकत करता हुआ नजर आया। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा का वीडियो राहगीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है।
पुलिस लाइन में तैनात दारोगा की एक माह पहले शादी हुई है। वह मंगलवार की शाम पुलिस लाइन के पास यात्री शेड में नशे में धुत होकर घूम रहा था। साथ में उनकी पत्नी भी थी। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने दारोगा काे निलंबित कर दिया।
दरोगा को किया सस्पेंड, जांच के आदेश
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि शराब पीकर घूम रहे दरोगा को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ पर उठे सवाल
उधर, पुलिस से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। कोतवाली सदर पुलिस के साथ दिसंबर में बाइक सवारों से हुई पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठने लगे हैं। मुठभेड़ में फरार आरोपी की मां ने डीआईजी और एसपी से शिकायत की है कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बबलू को पुलिस ने घर से उठाया था। पुलिस को आरोपी को घर से ले जाने का वीडियो भी वायरल हो गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
कासगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने टीम के साथ 20 दिसंबर 2024 को रात में ततारपुर कालोनी स्थित भूल भलइया पुल के पास बाइक सवारा बदमाशों से मुठभेड़ की थी। पुलिस को दावा था कि मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश बबलू पुत्र अयूब निवासी हिदायत नगर थाना कासगंज के पैर में पुलिस की गोली लगी थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस का दावा था कि आरोपित पशु चोर है। वो अपने तीन साथियों के साथ वारदात करने जा रहा था। मुठभेड़ के दौरान बबलू पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
वहीं, आरोपित के दो साथी फईम और हामिद भागने में सफल रहे थे। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। फरार फइम की मां और इनटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो ने पुलिस मुठभेड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फइम की मां का कहना है कि पुलिस मुठभेड़ फर्जी दिखाई है। आरोपित बबलू को पहले ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद रात में उससे मुठभेड़ की झूठी कहानी रची है। महिला ने कहा कि फइम का नाम तो बेवजह डाला गया है, जबकि वह था ही नहीं।
बबलू को घर से पकड़ कर ले जाते का वीडियो सीसी कैमरों में कैद है। ये सोशल मीडिया पर भी वायरल है। इस संबंध में फइम की मां ने एसपी अंकिता शर्मा और फिर डीआइजी अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी से शिकायत की। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि फइम की मां ने उनसे शिकायत की थी। मुठभेड़ की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।