Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj UP Board Topper: कासगंज की प्रगति ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में लहराया परचम, प्रदेश में हासिल किया पांचवां स्थान

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 03:50 PM (IST)

    कासगंज की बेटी प्रगति ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रगति की इस सफलता से उनके परिवार और पूरे जिले में खुशी की लहर है। प्रगति का कहना है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। वह चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं।

    Hero Image
    प्रगति के टॉप करने पर मुंह मीठा कराते परिजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, कासगंज। कस्बे के नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 96 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया। परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वे शिक्षा पर अधिक जोर देती हैं। दैनिक कार्यों के साथ संगीत और समाज सेवा के प्रति उनकी रुचि है। वह चिकित्सा के क्षेत्र को अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों खासतौर पर विद्यालय के शिक्षक शिवराम सिंह को देती हैं।

    उनका कहना है कि आने वाली पीढ़ी किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए और सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर ले शत प्रतिशत सफल होगा। प्रगति के पिता जितेंद्र कुमार सर्राफा व्यवसाय से जुड़े हैं।

    यूपी बोर्ड परिणाम। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2025: गोरखपुर में हर्षिता इंटर तो उम्मे और अनन्या हाईस्कूल में बनी टॉपर, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

    उनकी पत्नी अर्चना ग्रहणी है। बड़ी बहन बीएससी की पढ़ाई कर रही है। जबकि दो छोटे भाई भी अध्यनरत हैं। प्रगति को मिठाई शौकीन है।वे प्रतिदिन घर की छत पर बने कमरे में अलग करीब आठ घंटे नियमित रूप से पड़ती हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result 2025: वाराणसी में नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट और ख्याति सिंह ने हाईस्कूल किया टॉप, जानिए कितने मिले नंबर