Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोकशों से कासगंज पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल; गंगा में फेंके थे आरोपितों ने गोवंश के अवशेष

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 01:21 PM (IST)

    Kasganj Police Encounter Update News कासगंज पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। अल्लीपुर बरबारा में चेकिंग के दौरान हुई फायरिंग में दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kasganj News: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। सोरों में शनिवार रात पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार तीन गोकशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। इससे वह घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोरों के अल्लीपुर बरबारा स्थित पुल से पिछले दिनों गाेवंश के अवशेष गंगा नदी में फेंके गए थे। इस पर क्षेत्रीय लोगों, बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद ने हंगामा किया था। पुलिस ने उसी दिन से आरोपितों की तलाश कर रही थी।

    पिछले दिनों पुलिस ने अल्लीपुर बरबारा स्थित गंगा के जंगल से तीन गो तस्करों को पकड़ा था। जो बाहर के लोगों को बुुलाकर गोकशी कराते थे। इसकी जानकारी पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सोरों पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस को भी गोकशों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था।

    चेकिंग के दौरान आते दिखे थे संदिग्ध युवक

    सोरों पुलिस शनिवार देर रात अल्लीपुर बरबारा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की ताे उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। इस दौरान मोटरसाइकिल चला रहा तीसरा बदमाश घबरा गया और बाइक वही गिर गई। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

    लाल कमीज मे आरोपित सोहेल।

    पुलिस पूछताछ में बताए युवकों ने अपने नाम

    पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम सोहेल पुत्र रफीक, शहनवाज उर्फ परवेज पुत्र रफीक निवासी पठान टोला नई वस्ती कस्बा थाना सहसवान जिला बदायूं बताया। दोनों भाई हैं और इनके ही पैरों में गोली लगी थी। जबकि तीसरे ने अपना नाम तालिव पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला काजी कस्बा व थाना सहसवान जिला बदायूं बताया। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एएसपी राजेश भारती मौके पर पहुुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

    एएसपी राजेश भारती ने बताया कि पकड़े गए दोनों भाई अल्लीपुर बरबारा के जंगल में गोकशी करते थे। पिछले दिनों गंगा में बाेरी में मिले गोवंश के अवशेष मामले में भी इनकी तलाश थी। सोहेल पर कासगंज और बदायूं में दस और शहनवाज पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। दोनो गोकश के साथ गो तस्कर भी हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP News: जींस-शर्ट पहनकर शहर की सड़कों पर निकले SP ट्रैफिक मनोज यादव, ट्रिपल राइडिंग करने वालों की आई शामत

    ये भी पढ़ेंः जेल में भी बदमाशी...लिखकर इंस्टाग्राम पर किशाेरों ने डाले वीडियो, आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में सेंध

    ये सामान हुआ बरामद

    दो तमंचे, 12 कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, दो लकड़ी के गुटका, गड़ासा, एक बंडल रस्सी, खुले रस्से।