Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सुहाग के लिए कातिल बनी पत्नी, यूपी की एक ऐसी मर्डर स्टोरी जिसमें चली गई झारखंड की युवती की जान...घर बुलाया और फिर कर दी...

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 04:12 PM (IST)

    Kasganj News In Hindi प्रीति ने पूछताछ में स्वीकार किया कि राखी शंकर के उसके पति से प्रेम संबंध हो गए थे। उसे रास्ते से हटाने के लिए ही उसने राखी को फोन पर यह कहकर घर बुलाया था कि बेटी की तबियत खराब है। राखी तीन फरवरी को उनके घर आई थी। चार फरवरी को सोते समय सब्बल से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी।

    Hero Image
    कासगंज में झारखंड की महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिवार से जुड़ी और पति से प्रेम संबंध बना लिए थे। इसलिए उसे बहाने से घर बुलाया और हत्या कर शव को भागीरथ गुफा के पास फेंक दिया।

    झारखंड की रहने वाली और नोएडा में गर्ल्स हास्टल की वार्डन राखी शंकर की हत्या को लेकर यह स्वीकारोक्ति आरोपित जवान की पत्नी और उसके भाई ने पुलिस के समक्ष की। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल और बाइक बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच फरवरी को मिला था शव

    सोरों क्षेत्र में गंगागढ़ मार्ग पर भागीरथ गुफा के पास पांच फरवरी को युवती का शव पड़ा मिला था। झारखंड से आए राहुल गुप्ता ने शव की शिनाख्त अपनी बहन राखी शंकर के रूप में की। उन्होंने बताया कि झारखंड में बोकारो जिले के घास क्षेत्र में गुरुद्वारा मार्ग स्थित कृष्णापुरी निवासी रवि शंकर की पत्नी राखी शंकर नोएडा के कसाना क्षेत्र में आनंद गर्ल्स हास्टल में वार्डन थीं। वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सोरों की अनाज मंडी निवासी रामकृष्ण उपाध्याय उर्फ फौजी और उसके परिवार के संपर्क में आई थीं।

    ये भी पढ़ेंः CA Death In Shimla: जिस दिन शादी के बंधन में बंधे, उसी दिन आइ मौत, शिमला में घुड़सवारी के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत

    जम्मू में है तैनात

    रामकृष्ण सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल है और जम्मू-कश्मीर में तैनात है। राखी का रामकृष्ण के घर आना-जाना था। राहुल ने रामकृष्ण की पत्नी प्रीति उपाध्याय और उसके सहयोगियों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रीति, उसके भाई सुबोध कांत मिश्रा उर्फ रिंकू निवासी सराय सुबाले, उझानी बदायूं को गिरफ्तार कर लिया।

    एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया तीन टीमें गठित की गई थीं। आरोपित फौजी की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।