Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj News: भाजयुमो के जिला महामंत्री सहित सात गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजे, विपक्षी पार्टियों ने घेरी भाजपा

    Kasganj Crime News In Hindi सोरों पुलिस ने गैंगस्टर के सात आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की है। वहीं आरोपित गिरोह बनाकर समाज विरोधी कृत्य में शामिल थे। उधर गैंगेस्टर में भाजयुमो के महामंत्री जेल भेजने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेताओं की वास्तविकता अपराध में सम्मिलित होना है।

    By Edited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:09 AM (IST)
    Hero Image
    भाजयुमो के जिला महामंत्री सहित सात को गैंगस्टर में जेल

    संवाद सहयोगी, कासगंज। यूपी में सोरों पुलिस ने गैंगस्टर के सात आरोपितों को रविवार को जेल भेज दिया। इसमें भारतीय जनता युवा माेर्चा का जिला महामंत्री भी शामिल है।

    इनकी आपराधिक गतिविधियां संचालित थी। ये गिरोह बनार वसूली करते थे। इसके चलते समाज के लोगों में भय व्याप्त था। रविवार की देर रात हुई कार्रवाई के बाद जिले के राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गरम है।

    गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा

    कोतवाली इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने नगला खुशहाली के कृष्ण मौर्य, गांव मानपुर नगरिया निवासी शिव प्रसाद, गांव अहेरिया निवासी शमद प्रकाश, दतलाना के चंद्रपाल, नगला रामचंद्र के रोहितास, मानपुर नगरिया के बंटू उर्फ बंटी और बहादुर नगर के नरायण सिंह को गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेजा है। इनमें कृष्ण माैर्य भारतीय जनता युवा मोर्चा का महामंत्री बताया जा रहा है। इसको भी पुलिस ने जेल भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Honey Trap Gang: असम की युवतियां मीठी बातों में फंसाती थी, गैंग वसूलता था रुपये, मथुरा में छह लोग लोग गिरफ्तार

    विपक्षी नेताओं ने घेरा

    जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने बताया कि सितंबर 2021 को जिला पदाधिकारियों की सूची में कृष्ण मौर्य को महामंत्री बनाया गया था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के बाद एक महीने के बाद पद से मुक्त कर दिया गया था। तभी से युवा मोर्चा में इनकी सदस्यता और सहभागिता नहीं है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: जातीय गणित साधने की प्रयोगशाला बन रहा मेरठ, 15 दिनों में सभी दलों ने छेड़ा जातीय समीकरणों का तार

    पत्नी ने चार महीने बाद घर छोड़ा

    कासगंज में ढोलना थानाक्षेत्र के बिलराम कस्बा के एक युवक की पत्नी शादी के चार महीने के बाद घर से चली गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। सफाई कर्मचारी ने बताया कि 15 सितंबर की रात पत्नी के साथ घर में सो रहा था। रात में लगभग 12 बजे नींद खुली तो बिस्तर पर पत्नी को नहीं मिलने पर वह आसपास तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला।

    रिश्तेदारियों में पता किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली है। युवक की चार महीने पहले मई में शादी हुई थी। उसकी पत्नी एटा के जैथरा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह घर से दो लाख रुपये की सामग्री जिसमें गहना और नकदी भी शामिल है लेकर चली गई है।