Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Trap Gang: असम की युवतियां मीठी बातों में फंसाती थी, गैंग वसूलता था रुपये, मथुरा में छह लोग गिरफ्तार

    By vineet Kumar MishraEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 08:28 AM (IST)

    Mathura Crime News In Hindi असम की दो युवतियों सहित हनी ट्रैप गैंग के छह सदस्यों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गैंग लोगों को फंसाकर उनसे रुपये वसूलता था। ठगी का शिकार हुए रिफाइनरी के एक कर्मचारी से 90 हजार रुपये ठगे गए थे। कर्मचारी से गैंग 60 हजार रुपये और मांगा रहा था।

    Hero Image
    Mathura News: हनी ट्रैप गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, दो महिलाएं शामिल

    जागरण संवाददाता, मथुरा। स्वाट और साइबर सेल की टीम ने रविवार को असम की दो युवतियों सहित हनी ट्रैप गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग ने रिफाइनरी के एक कर्मचारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 90 हजार रुपये ठगे थे। 60 हजार रुपये और मांगे जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः UP News: जातीय गणित साधने की प्रयोगशाला बन रहा मेरठ, 15 दिनों में सभी दलों ने छेड़ा जातीय समीकरणों का तार

    पीड़ित की शिकायत पर स्वाट और साइबर सेल ने गिरफ्तारी का जाल बिछाते हुए गैंग को पकड़ लिया। इनके खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा गया। पुलिस ने इनसे पूछताछ की है।