UP News: कासगंज में धरा गया हिस्ट्रीशीटर 'जग्गा', दुष्कर्म के आरोप में चल रहा था फरार; 25 हजार का था इनाम घोषित
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा. सुधीर सिंह राघव को दीपवली के दिन रविवार की सुबह सूचना मिली कि मथुरा-बरेली मार्ग पर नगर से सटे गांव ततारपुर में अपराधी इकट्ठे होने वाले हैं और वह किसी वारदात को अंजाम देंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने यह जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही अपनी टीम के साथ ततारपुर पहुंचकर वहां घेराबंदी कर ली।

जागरण संवाददाता, कासगंज। ततारपुर के पास रविवार को सुबह मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर जाहिद उर्फ जग्गा पुलिस के हाथ लग गया। वह दो साल से एक युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था और दुष्कर्म के आरोप में फरार था। वह नगर में आतंक का पर्याय बना हुआ था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। उसके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही बाइक बरामद की गई है। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में ही दर्जनभर से अधिक आपराधिक मुकदमे हैं। मेरठ में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा. सुधीर सिंह राघव को दीपवली के दिन रविवार की सुबह सूचना मिली कि मथुरा-बरेली मार्ग पर नगर से सटे गांव ततारपुर में अपराधी इकट्ठे होने वाले हैं और वह किसी वारदात को अंजाम देंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने यह जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही अपनी टीम के साथ ततारपुर पहुंचकर वहां घेराबंदी कर ली। उधर, एसओजी प्रभारी विनय शर्मा भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने वहां वाहन व राहगीरों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक बाइक सवार को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक मोड़कर उसी दिशा में भागने लगा, जिधर से आ रहा था।
पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाब में फायरिंग की। इस पर बाइक सवार बदमाश के दाएं पैर मे गोली लगी और वह बाइक सहित गिर पड़ा। पुलिस ने पास जाकर देखा तो उसकी पहचान जाहिद उर्फ जग्गा निवासी मुहल्ला बड्डूनगर के रूप में हो गई। पुलिस के अनुसार वह कोतवाली सदर का हिस्ट्रीशीटर तो है ही चार दिन पूर्व उसके खिलाफ एक युवती ने दो साल से शारीरिक शोषण और दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कराया था। जग्गा ने जब उसे संबंध बनाए थे, तब वह किशोरावस्था में थी। इस मामले में पुलिस उसे तलाश रही थी, मगर वह लगातार चकमा दे रहा था। जग्गा के पास से पुलिस को एक तमंचा, तीन कारतूस और तीन कारतूस के खाली खोखे के साथ बाइक भी मिली है। नकदी में उसके पास मात्र 1,230 रुपये ही थे। चूंकि उसके पैर में गोली लगी थी, सो पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
कोतवाली सदर में 13 मुकदमे, एक मेरठ में भी
हिस्ट्रीशीटर जग्गा पर कोतवाली सदर में ही 13 मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहला मुकदमा वर्ष 2017 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ था। इसके बाद तो गोवध अधिनयम, एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट्, आइटी एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चौथ वसूली आदि के धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज हुए हैं। वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस पर हुए दंगे में भी उसका नाम प्रमुख आरोपित के रूप में आया था। इसके बाद से उसकी आपराधिक गतिविधि और भी बढ़ गईं। उसका नगर में खौफ हो गया। ऐसे में वह विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त के कारोबार से जुड़ गया। क्रिकेट सटोरियों की वसूली में भी वह सक्रिय भूमिका अदा करता था। मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में भी उसके विरुद्ध धोखाधड़ी और आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है।
बरामद बाइक भी संदिग्ध मुठभेड़ के बाद जग्गा के पास
जो बाइक बरामद की गई है, वह भी संदिग्ध है। वह लूट या चोरी की हो सकती है। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है। उसके इंजन और चेसिस के नंबर भी घिसे हुए हैं। इससे बाइक की हकीकत पुलिस को अभी पता नहीं लग सकी है। उसके बारे में पुलिस जग्गा से ही पूछताछ करेगी।
एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि मुठभेड़ में कुख्यात जाहिद उर्फ जग्गा पकड़ा गया है। दुष्कर्म के एक मामले में उसकी पुलिस को तलाश थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। उसके गिरोह के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।