खेत में पत्नी की हत्या के बाद रातभर लाश के साथ बैठा रहा पति, सुबह थाने पहुंचकर कबूला जुर्म- छा गया सन्नाटा
कासगंज के सहावर में एक व्यक्ति ने थाने में अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की। उसने बताया कि पत्नी की बेवफाई से गुस्से में आकर उसने गला दबाकर उसे मार डाला। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कासगंज। सहावर थाने में दाेपहर दो बजे पहुंचे युवक ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। शव गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में पड़ा है। उसकी बात सुनकर कोतवाली में सन्नाटा छा गया। किसी को युवक की बात पर एक बार विश्वास नहीं हुआ। उससे दोबारा पूछा तो उसने फिर वही बात दोहराई। इस पर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस ने उसके साथ गांव नगला भम्बा से एक किलोमीटर दूर खेत में पहुंची और शव को बरामद किया।
सहावर के गांव नगला भम्बा निवासी 30 वर्षीय साेनू की दो वर्ष पहले गांव सकरी कासिमपुर थाना कादर चौक बदायूं निवासी 25 वर्षीय कंचन पुत्री संजीव के साथ विवाह हुआ था। उसके एक दाे माह की पुत्री भी है। सोनू पत्नी और बच्ची के साथ संयुक्त परिवार में रहता है।
सोनू ने कोतवाली प्रभारी सहावर चमन कुमार गोस्वामी को बताया कि उसकी पत्नी बुधवार रात घर से किसी व्यक्ति के साथ चली गई थी। वह पत्नी को तलाशता रहा। रात तीन बजे उसने पत्नी कंचन को गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में पकड़ लिया। वह पत्नी की दगाबाजी से इस कदर गुस्से में था कि उसने पत्नी का गला उसी की साड़ी से घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह रात में शव के पास ही बैठा रहा।
सुबह उठा और घटना की जानकारी देने के लिए पैदल ही थाने चल दिया। उसने बताया कि पत्नी की हत्या करने का उसे कतई दुख नहीं है। वह पत्नी को बहुत चाहता था, लेकिन पत्नी ने उसको ही धोखा दे दिया। घटना की जानकारी पर मृतका के पिता संजीव मय स्वजन के थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया बुधवार रात सोनू ने उनको फोन कर बताया था कि कंचन घर से कहीं चली गई है। इसके बाद उसने कोई जानकारी नहीं दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अकेले सोनू हत्या को अंजाम नहीं दे सकता है। इसमें कोई और भी शामिल है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपित पति साेनू को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सहावर शाहीदा नसरीन ने बताया कि मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतका के पिता संजीव ने बताया कि बेटी के ससुरालीजन दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग को लेकर परेशान करते थे। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी की हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।