कासगंज में हिंदुओं ने लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर, गांव वालों को मनाने के लिए SDM और CO पहुंचे; ये है वजह
Kasganj News कासगंज के सराय जुन्नारदार में लोग होलिका दहन के स्थान को लेकर आक्रोशित हैं। उन्होंने घरों के आगे मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली तो खलबली मच गई। तत्काल एसडीएम थाने पहुंचे और गांव वालों को बुलाकर बातचीत की। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं सीओ ने देर शाम गांव में गश्त की।

संसू, जागरणl सोरों (कासगंज)। Kasganj News: गांव सराय जुन्नारदार में होलिका दहन स्थल को लेकर तनाव बढ़ रहा है। सोमवार को हिंदू पक्ष ने घरों पर "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर चस्पा कर दिए। इससे मामला और बिगड़ गया।
ग्रामीण अपने पुराने स्थल पर ही होलिका दहन पर अड़े हुए हैं। पुलिस उनको समझाने का प्रयास कर रही है। एसडीएम सदर ने सोरों थाने में ग्रामीणों के साथ बैठक की पर कोई नतीजा नहीं निकला। देर शाम सीओ सदर ने पुलिस फोर्स के साथ गांव में पैदल गश्त की और समझाने का प्रयास किया।
सोरों के ग्राम पंचायत न्यौली के गांव सराय जुन्नारदार में हिंदू पक्ष चाहता है कि वर्ष 2005 में जहां होलिका दहन होता था, वे उसी जगह पर इस बार भी करेंगे। जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद के पास छोड़ कर हिंदू अपने क्षेत्र में कहीं भी होलिका जलाएं, उनको कोई आपत्ति नहीं है। हिंदू पक्ष इसके लिए राजी नहीं है।
घरों पर लगाए पोस्टर
सोमवार को हिंदू पक्ष के वीरेश, सोमेश, राजू, किताब सिंह, सुरेंद्र, महेंद्र आदि ने घरों पर बिकाऊ का पोस्टर चस्पा कर दिया। इसकी जानकारी पर सोरों कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पोस्टर फाड़ दिए, इसको लेकर आक्रोश फैल गया।
एसडीएम सदर थाने पहुंचे और गांव वालों से की बात
इसकी जानकारी पर एसडीएम सदर संजीव कुमार थाने पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को थाने पर बुला लिया। एक घंटे से अधिक समय तक पंचायत हुई। पुलिस का कहना था कि अमृत वाटिका के पास होलिका दहन कर लिया जाए। इस पर हिंदू पक्ष के लोग तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि होलिका दहन पश्चिम की तरफ नहीं करते। पुलिस ने समझाया कि कोई नई जगह होलिका दहन की इजाजत नहीं मिलेगी। इस पर हिंदू पक्ष ने होली दहन करने से ही इनकार कर दिया।
सराय जुन्नारदार में फोर्स के साथ सोमवार को पैदल गश्त करतीं क्षेत्राधिकारी सदर आंचल
गांव में सीओ सदर आंचल चौहान ने किया पैदल गश्त
तनाव को देखते हुए शाम को सीओ सदर आंचल चौहान भी फोर्स के साथ गांव पहुंच गईं। उन्होंने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया पर वे नहीं माने। ग्रामीणों को कहना है कि होलिका दहन का स्थल पुराना है। वह अपने पुराने स्थल की ही मांग कर रहे हैं। वे होली जलाएंगे तो वहीं या फिर नहीं।
सीओ सदर आंचल चौहान, ने बताया कि लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने पिछले साल जहां होलिका जली थी, वहां होलिका दहन पर सहमति जताई है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: तेज बर्फीली हवाओं से मिलेगी राहत या धूप करेगी परेशान! देखिए कैसा रहेगा यूपी में आज का मौसम
ये भी पढ़ेंः मुझे माफ कर दो, ये खून है... दीवार पर लिख फंदे पर लटक गई छात्रा; प्रेम प्रसंग में किशोरी ने दी जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।