623 अंग्रेजी शराब की पेटियों पर चला बुलडोजर, आबकारी आयुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
कासगंज आबकारी विभाग ने अपनी नीति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 623 पेटी पुरानी विदेशी शराब नष्ट की है। यह शराब पीने योग्य नहीं थी और इसकी निर्धारित अव ...और पढ़ें

शराब नष्ट कराने के दौरान अधिकारी।
जागरण संवाददाता, कासगंज। आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। गोदाम में मौजूद पुरानी विदेश शराब की 623 पेटी नष्ट कराई हैं। आबकारी नीति के तहत कार्रवाई की गई है। शराब पीने योग्य नहीं थी। निर्धारित अवधि पूर्ण हो जाने पर शराब नष्ट कराई गई है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त के निर्देश पर हुई है।
आबकारी नीति के तहत पीने योग्य नहीं थी शराब
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी गोदाम में बोतल, अद्धा, पब्बा सहित पाउस पैकिंग की विदेशी शराब की 623 पेटी नष्ट कराई हैं। किसरौली मार्ग स्थित औद्योगिक संस्थान के पीछे जेसीबी के माध्यम से गहरा गड्ढा कराया गया। इसके बाद सारी शराब की बोतल तोड़कर नष्ट किया गया। गहरे गड्ढे को ऊपर से मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है।
निर्धारित अवधिपूर्ण हाे जाने वाली भी शराब कराई नष्ट
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस शराब की बिक्री पर पिछले दिनों रोक लगा दी गई थी। निर्देश मिलते ही नष्ट किया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार, मंडल के आबकारी उपायुक्त कुलदीप मिश्रा सहित अन्य विभागीय लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।