Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr Accident: कासगंज से दो मंजिला ट्रॉली में गोगामेड़ी जा रहे थे 4 चार गांव के लोग, अब तक नौ की मौत

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:38 AM (IST)

    कासगंज के रफातपुर में गोगामेडी यात्रा के लिए दो मंजिला ट्राली बनाई गई जिसमें 105 लोग सवार थे। बुलंदशहर में कंटेनर की टक्कर से हुए हादसे में नौ की मौत हो गई जिससे मृतकों के घरों में मातम छा गया। ट्रैक्टर मालिक प्रमोद कुमार ने यात्रा का प्लान बनाया था जिसमें रफातपुर मिलकनिया नगला बसंत और भैसोरा के लोग शामिल थे।

    Hero Image
    Bulandshahr Accident: हादसे के बाद ट्रैक्टर को सड़क से हटाती क्रेन।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। कासगंज जिले से थाना सोरों क्षेत्र के गांव रफातपुर के लोग मौत की गाड़ी स्वयं बनाकर ले गए थे। गोगामेड़ी यात्रा के लिए उन्होंने दो मंजिला ट्रॉली तैयार की थी। जिसमें 105 लोग सवार थे। इनमें कई बच्चे भी शामिल थे। बुलंदशहर जिले में कंटेनर द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से मारी गई टक्कर के दौरान हुए हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद मृतकों के घरों में हाहाकार मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर मालिक प्रमोद ने बनाया था यात्रा का प्लान सवार, हो गए चार गांव के लोग

    गांव रफातपुर के रहने वाले ट्रैक्टर मालिक प्रमोद कुमार ने गोगामेड़ी यात्रा का प्लान बनाया था। यात्रा पर जाने के लिए रफातपुर, मिलकनिया नगला बसंत और भैसोरा के लोग तैयार हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरलोड थी। हालांकि टक्कर पीछे से हुई है, इसलिए गांव के लोग कंटेनर चालक को दोषी ठहरा रहे हैं।

    जाहरवीर बाबा की यात्रा से पहले गांव में की थी पूजा

    जाहरवीर बाबा की यात्रा से पहले गांव में पूजा−अर्चना हुई थी। लोग अपने घरों में पूजा करने के बाद रविवार शाम 6:30 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर निकले थे। यह भी बताया जा रहा है कि रास्ते में दो जगह थोड़ी देर रुकने के बाद तब बुलंदशहर की ओर रवाना हुए थे। कई श्रद्धालु हादसे के समय नींद में थे। जो ट्रॉली दो मंजिला बनाई गई थी। उसमें बीच में तख्ते लगाए गए। जितने श्रद्धालु नीचे बैठे थे उतने ही ऊपर थे। वर्षा से बचने के लिए पॉलिथीन डाल रखी थी।

    हादसे में गई मां−बेटे की जान

    भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की भी मौत हुई है दोनों ही रफातपुर के रहने वाले हैं। सोरन सिंह का परिवार भी गया था। उनकी पत्नी राम बेटी और बेटा विनोद भी गए थे। दोनों की मौत सड़क हादसे में हो गई है।

    गांव के लोग बुलंदशहर के लिए रवाना

    सड़क हादसे की सूचना गांव में 2:30 बजे के बाद पहुंची। लोग सकते में आ गए और रात में ही माहौल गमगीन हो गया। तमाम लोग रात में ही रवाना हो गए। अब मृतकों के घरों पर लोगों की भीड़ जमा है। दूर दराज के रिश्तेदार भी पहुंच रहे हैं। घरों से रोने पर विलखने की आवाजें आ रही हैं। पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और सूचियां बनाई जा रही हैं। 

    संबंधित खबरः बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्राली में कंटेनर ने मारी टक्कर, 9 की मौत; 50 घायल