Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्राली में कंटेनर ने मारी टक्कर, 9 की मौत; 50 घायल

    उत्तर प्रदेश के अरनिया थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई जिनमें बच्चे भी शामिल हैं और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। ये श्रद्धालु कासगंज से राजस्थान के गोगामणि में जाहरवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हटाते एनएचयूआई के कर्मी

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर गांव घटाल के निकट श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली सवार 9 लोगों की मौत हो गई।

    वहीं करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को नगर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर गालों का हालचाल जानते घटना की जानकारी जुटाई।

    कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर करीब 60 श्रद्धालु राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गोगामड़ी में जहारवीर बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

    रविवार रात को करीब दो बजे जब वह अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-34 पर गांव घटाल के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में सभी श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीर एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को मुनि के सामुदायिक अस्पताल, जटिया अस्पताल, अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

    जहां पर चिकित्सकों ने 12 वर्षीय चांदनी पुत्री कालीचरण निवासी रफातपुर थाना कासगंज, 62 वर्षीय रामबेटी पत्नी सोरनलाल निवासी रफातपुर थाना सोरों जिला कासगंज, ईपू बाबू निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज, धनीराम निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज, मिश्री निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज, छह वर्षीय शिवांश पुत्र अजय निवासी सोरों जिला कासगंज, 45 वर्षीय विनोद पुत्र सोरन सिंह और 50 वर्षीय योगेश पुत्र रामप्रकाश, 40 वर्षीय लेखराज पुत्र नेम सिंह निवासी भैंसोरा कासगंज।की मौत हो गई। वहीं करीब 50 लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

    जिनमें से कई घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जानकारी होने पर जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कैलाश अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घटना की जानकारी जुटाई। वहीं एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, एसपी नगर शंकर प्रसाद, एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना संबंधित जानकारी हासिल की।

    एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद आरोपित चालक कंटेनर को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

    मृतक

    • चांदनी(12) पुत्री कालीचरण निवासी रफ़ातपुर थाना कासगंज
    • रामबेटी (62) पत्नी सोरनलाल निवासी रफ़ातपुर थाना सोरों जिला कासगंज
    • ईपू बाबू निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज
    • धनीराम निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज
    • मिश्री निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज
    • शिवांश(6) पुत्र अजय निवासी सोरों जिला कासगंज
    • 40 वर्षीय लेखराज पुत्र नेम सिंह निवासी भैंसोरा कासगंज।

    यह भी पढ़ें- चाकू मारकर युवक की हत्या, बुलंदशहर के गांव में बच्चों के खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद बवाल, चार घायल