Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में दर्दनाक हादसा, टंकी के बोरवेल में गिरकर मासूम की गई जान

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:11 AM (IST)

    कानपुर देहात के सिंहपुर शिवली गांव में एक दुखद घटना घटी। विजय पाल का सात वर्षीय पुत्र यश कुमार खेलते समय लापता हो गया था। अगले दिन उसका शव निर्माणाधीन पानी की टंकी के बोरवेल में मिला। बोरवेल खुला पड़ा था और उसके आसपास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार में मातम छाया हुआ है।

    Hero Image
    इनसेट में मृतक किशोर यश कुमार की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। सिंहपुर शिवली गांव में पानी टंकी के बोरवेल में मासूम का शव उतराता मिला। एक दिन पहले वह घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था और लोग तलाश कर रहे थे। बोरवेल के आसपास सुरक्षा इंतजार नहीं थे और वह खुला पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार शाम करीब पांच बजे खेलते समय विजय पाल का सात वर्षीय पुत्र यश कुमार लापता हो गया था।परिवार की नजर पड़ी तो उसकी खोजबीन में जुट गए, काफी तलाश किया पर कुछ पता न चल सका।

    इसके बाद रात को पुलिस को बुलाया गया। पुलिस भी संभावित स्थानों पर तलाश में जुट गई। रविवार सुबह उसका शव निर्माणाधीन पानी टंकी के पानी भरे बोरवेल में मिला।

    यह भी पढ़ें- Alert: यूपी में गांव से लेकर शहर तक शोर ही शोर....आ गए चोर-ड्रोन चोर, लोगों में दहशत, Video Viral

    इससे परिवार में कोहराम मच गया। बोरवेल के आसपास अगर सुरक्षा इंतजाम होते तो मासूम शायद वहां तक नहीं जा पाता। थाना प्रभारी शिवली पीके यादव ने बताया कि परिवार तहरीर देगा तो रिपोर्ट होगी।