सूखे कुएं में गिरी बहू, बचाने को जेठ कूदा, दोनों की जहरीली गैस के प्रभाव में आने से मौत
कानपुर देहात के बलवंतपुर गांव में एक महिला सूखे कुएं में गिर गई। उसे बचाने के लिए उसका जेठ भी कुएं में कूद गया। कुएं में जहरीली गैस होने के कारण दोनों की मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने शवों को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। मंगलपुर के बलवंतपुर गांव में कुएं में गिरी बहू को बचाने कूदा जेठ भी जहरीली गैस के प्रभाव में आ गया और दोनों की मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के प्रयास से शव को निकाला।
बलवंतपुर गांव के किसान 50 वर्षीय सुरेन्द्र के छोटे भाई गिरेंद्र की बहू 32 वर्षीय कविता यहीं साथ रहती है जबकि गिरेंद्र गुजरात में काम करते हैं। पूर्वाह्न करीब 11: 15 बजे कविता कुएं के पास थी और पैर फिसलने से वह गिर गई। कुआं सूखा था और उसमें जहरीली गैस थी, बचाने को जेठ सुरेन्द्र कूद गए और दोनों वहीं गैस के प्रभाव से जान गवां दी।
ग्रामीण हिम्मत न कर सके कि कुएं में जाएं इसके बाद दमकल कर्मी आए। पानी की बौछार कर इसके बाद रस्सा बांध अंदर गए और दोनों को निकाल कर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित किया। मंगलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जहरीली गैस सूखा कुआं होने से बन जाने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।