Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू से एक और युवक की मौत, लोगों में दहशत के साथ बढ़ रहा रोष

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2019 06:03 AM (IST)

    डेंगू से एक और युवक की मौत लोगों में दहशत के साथ बढ़ रहा रोष

    डेंगू से एक और युवक की मौत, लोगों में दहशत के साथ बढ़ रहा रोष

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ये हैं कि लगातार मौत हो रही हैं। शनिवार देररात अगवासी, डेरापुर निवासी डेंगू पीड़ित युवक की कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अब तक जिले में 75 डेंगू पीड़ित चिह्नित कर रिपोर्ट जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को सौप चुका है। लगातार फॉगिग कराने व पाइरेथ्रम का छिड़काव करने का स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। शनिवार को सीएमओ ने प्रेस वार्ता कर बताया था कि डेंगू से केवल चार मौतों की पुष्टि हुई है। 203 गांवों में फॉगिग का भारी भरकर आंकड़ा भी पेश किया गया, लेकिन लोगों को कहना है कि फॉगिग के नाम पर दिखावा किया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों के पास जो मशीन है, वह थोड़ी ही देर में गर्म हो जाती हैं। इसको लेकर कर्मी खनापूर्ति कर चलते बनते हैं। ये तब है जबकि बुखार प्रभावित क्षेत्र में दो सौ मीटर दायरे में फॉगिग के निर्देश मिले हैं। स्वास्थ्य महकमे की रणनीति दुरुस्त नहीं होने से बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को लेकर लोगों में दहशत है। अगवासी डेरापुर निवासी रामप्रकाश के पुत्र 46 वर्षीय रज्जन की तबीयत तीन दिन पूर्व बिगड़ गई थी। तेज बुखार पर स्वजनों ने उन्हें पहले औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां सुधार नहीं हुआ तो उसे कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार देररात उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिवारी दशरथ सिंह ने बताया कि प्लेटलेट्स बेहद कम हो गई थीं। डॉक्टर ने डेंगू होने की बात कही थी। इसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी प्रकार अकबरपुर के अशोक नगर निवासी रामकुमार के पुत्र 26 वर्षीय ललित सविता की तबीयत बिगड़ गई। प्लेटलेट्स गिरने पर उसे भाई श्रवण कुमार ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। श्रवण ने बताया कि लगभग 45 हजार प्लेटलेट्स बची हैं। ईएमओ डॉ. आरके आजाद ने बताया कि रक्त का नमूना एलीजा परीक्षण कराने को कहा गया है। इसके बाद ही डेंगू की पुष्टि हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें