Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महामारी : डेंगू से एक और मौत, आठ नए मरीज मिले

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Nov 2019 06:22 AM (IST)

    हर दिन बढ़ रही डेंगू पीड़ितों की संख्या मलेरिया विभाग कुछ स्थानों तक फॉगिग में सीमित आंकड़ा 73 पर पहुंचा

    Hero Image
    महामारी : डेंगू से एक और मौत, आठ नए मरीज मिले

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : डेंगू का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। झींझक ब्लॉक के शाहपुर डेरापुर निवासी डेंगू पीड़ित एक अधेड़ की मौत हो गई। बुधवार से उसे बुखार आ रहा था। वहीं रसूलाबाद व अकबरपुर में मिलाकर डेंगू के नए आठ मरीज मिले हैं। लगातार नए मरीज बढ़ने और मौतें होने से लोगों में डेंगू की दहशत कायम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य महकमा डेंगू मामलों को लेकर केवल तमाशा देखने की मुद्रा में नजर आ रहा है। हालात ये हैं कि जिन गांवों में डेंगू पीड़ित मिल रहे हैं वहां पूरे क्षेत्र में फॉगिग तक विभाग नहीं करा पा रहा है। एंटी लार्वा व मैलाथियान का छिड़काव भी जरूरत के अनुसार नहीं हो रहा है। फॉगिग की ये मनमानी लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से भारीपड़ रही है। मच्छरों की तादात कम नहीं हो रही है और वह लगातार लोगों को शिकार बनकार बीमार कर रहे हैं। झींझक ब्लॉक के शाहपुर डेरापुर 50 वर्षीय रामचंद्र को बुधवार को तेज बुखार आने पर एलएलआर अस्पताल कानपुर में भर्ती किया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दिवंगत के भाई प्रेमबाबू ने बताया कि उसे डेंगू की पुष्टि हुई थी। अधीक्षक झींझक सीएचसी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पड़ताल कराकर रिपोर्ट सीएमओ को भेजेंगे। इधर रसूलाबाद के नारखुर्द गांव में शिवम व शिव मोहन तिवारी को डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्हें कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। कस्बे के गांधीनगर वार्ड निवासी विशाल को डेंगू की पुष्टि हुई है। भीखदेव बाजार निवासी प्रगति शुक्ला को डेंगू होने पर कानपुर में इलाज कराया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि मच्छरों से बचाव ही बेहतर उपचार है। बताया कि पूरे बदन के कपड़े पहने और घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसी प्रकार अकबरपुर के अशोक नगर में हिमांशु, ओम नारायण, वंदना व गुड्डी को डेंगू की पुष्टि हुई है। संक्रामक रोग प्रभारी डॉ. एपी वर्मा ने बताया कि लगातार प्रभावित मोहल्लों में फॉगिग कराई जा रही है।