कानपुर देहात में दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर रोकी महानंदा एक्सप्रेस, धुआं उठने पर यात्रियों में अफरातफरी
Kanpur Dehat train incident कानपुर देहात में दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर महानंदा एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं उठने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। मैथा स्टेशन के पास हुई इस घटना के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। 45 मिनट की मशक्कत के बाद ब्रेक को ठीक किया गया जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। नई दिल्ली की ओर जा रही महानंदा एक्सप्रेस में मैथा स्टेशन के पास ब्रेक बाइंडिंग में समस्या होने से धुआं उठने लगा। धुआं कोच में आने लगा तो यात्री घबरा गए और चीखपुकार करने लगे। चालक दल ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और 45 मिनट तक कड़ी मशक्कत के बाद जाम ब्रेक को सही करने के बाद जांच कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान पीछे चल रही उड़ीसा संपर्क क्रांति व अजमेर सियालदाह फंसी रही। रूरा में ट्रेन को लूप लाइन में खड़ाकर पीछे की ट्रेनों को रवाना किया गया।
सोमवार को बिहार से नई दिल्ली की ओर जा रही महानंदा एक्सप्रेस कानपुर से रवाना हुई थी। मैथा स्टेशन के पास से गाड़ी गुजरते ही इंजन से चौथे नंबर के साधारण कोच के पहियों के ब्रेक बाइंडिंग से धुआं उठकर कोच में घुसने लगा। अचानक कोच में धुआं आते ही यात्री घबरा गए और चीख पुकार करने लगे। पता चलने पर चालक दल ने ट्रेन को मैथा स्टेशन के गुजरते ही कुछ दूरी पर अपराह्न करीब तीन बजे रोक लिया और गार्ड के साथ मिलकर धुआं निकलने वाले कोच के पहियों को देखा और ब्रेक बाइंडिंग से जाम ब्रेक को पहिये से छुड़ाकर सही कराया।
इसके बाद चौथे व पांचवें कोच का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद उच्चाधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत कराकर ट्रेन को करीब 3 बजकर 45 मिनट पर रवाना किया। इसके बाद ट्रेन को रूरा स्टेशन की लूप लाइन नंबर चार पर खड़ी कराने के बाद पीछे फंसी ट्रेनों को रवाना कराया गया। यहां पर करीब आधे घंटे के लिए ट्रेन रुकने से कोच की गर्मी से यात्री परेशान रहे जबकि तमाम लोग उतरकर प्लेटफार्म में आकर ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे।
रूरा स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग से ट्रेन रोके जाने व जांच के बाद रवाना कराया गया। आरपीएफ चौकी प्रभारी रूरा राहुल यादव ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआं उठने लगा था जिसे सही कराकर ट्रेन को चलाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।