कानपुर देहात में मुठभेड़, किशोरी से किया था दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली
कानपुर देहात में मंगलपुर पुलिस और दुष्कर्म के आरोपी वारिश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वारिश झींझक डीएफसी लाइन के पास है। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और वारिश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया और उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। मंगलपुर थाने की पुलिस की तड़के किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित से मुठभेड़ हो गई और उसके पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया है।
सीओ प्रिया सिंह ने बताया कि एक किसान ने 15 वर्षीय बेटी से किशौरा गांव के वारिश के बहला कर ले जाने व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तलाश में थी कि तड़के झींझक डीएफसी लाइन के पास वारिश के होने की सूचना मिली। पुलिस को देख उसने फायर किया तो जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह गिर गया। उसको सीएचसी लेकर जय गया। उसके पास से तमंचा व कारतूस मिला। सीओ ने बताया कि मुकदमा कर जेल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।