Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 वर्ष पुराने गबन के मामले में अपील खारिज कर सेशन कोर्ट ने सजा रखी बरकरार

    Updated: Tue, 13 May 2025 08:08 PM (IST)

    कानपुर देहात में 40 साल पुराने उर्वरक घोटाले के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। आरोपी इंद्रसेन सिंह को तीन साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई है। यह मामला 1984 में झींझक स्थित उर्वरक बिक्री केंद्र में हुए गबन से जुड़ा है जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये की हेराफेरी हुई थी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। करीब 40 वर्ष पूर्व झींझक में उर्वरक बिक्री केंद्र में गबन के मामले की सुनवाई करते हुए दो साल पहले निचली अदालत ने आरोपित को दोष सिद्ध करते हुए उसे तीन साल के कारावास व अर्थदंड से दंडित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने आदेश के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में अपील की थी। नियत तिथि पर मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है।

    एडीजीसी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 1984 में मंगलपुर के झींझक में यूपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज ट्रियाल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से उर्वरक बिक्री केंद्र का संचालन किया जा रहा था।

    मार्च 1985 को जिला विक्रय अधिकारी डीडी शर्मा ने वार्षिक भौतिक सत्यापन करने पर केंद्र के रिकार्डों में अनियमितताएं पाई और करीब डेढ़ लाख रुपये की हेराफेरी सामने आई थी।

    इसपर जिला विक्रय अधिकारी केके मालवीय की ओर से जौनपुर के ऊंचे गांव निवासी केंद्र विक्रय सहायक इंद्रसेन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी कर गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

    मामले की सुनवाई करते हुए एसीजेएम प्रथम की कोर्ट ने 21 अप्रैल 2023 को आरोपित इंद्रसेन सिंह को दोष सिद्ध करते हुए तीन साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही अर्थदंड भी लगाया था। मामले में निचली अदालत के दंडादेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की गई थी।

    नियत तिथि पर मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान फास्ट ट्रैक सुरेंद्र सिंह की कोर्ट ने अपील को खारिज करते हुए निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा है। इसके साथ ही संबंधित कोर्ट में आत्मसमर्पण के आदेश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: ऑनर किलिंग पर दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट आठ साल पुराने मामले में कही ये बात