Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: सांड को बचाने के चक्कर में बिजली पोल से टकराई SDM की गाड़ी, चालक-गार्ड घायल; बाल-बाल बचीं अधिकारी

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 06:38 PM (IST)

    Kanpur News प्राथमिक विद्यालय सब्दलपुर के मतदान बूथ का निरीक्षण कर लौट रही डेरापुर एसडीएम की गाड़ी मवेशी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बिजली पोल से टकरा गई। बिजली पोल से टकरा जाने से गाड़ी में आगे बैठे गार्ड प्रमोद कुमार व चालक घायल हो गए। हालांकि एसडीएम बाल बाल बच गई। घायल गार्ड एवं ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेरापुर भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    सांड को बचाने के चक्कर में बिजली पोल से टकराई SDM की गाड़ी

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय सब्दलपुर के मतदान बूथ का निरीक्षण कर लौट रही डेरापुर एसडीएम की गाड़ी मवेशी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बिजली पोल से टकरा गई। इससे चालक व गार्ड घायल हो गए, जबकि एसडीएम भूमिका यादव बाल बाल बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम भूमिका यादव शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सब्दलपुर के मतदान बूथ का निरीक्षण करने गई थी, जहां से वापस तहसील आ रही थी। भढ़ावल गांव के पास प्रेम आश्रम गेस्ट हाउस से कुछ दूरी पर अचानक सांड आ जाने से बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई।

    बाल-बाल बचीं एसडीएम

    बिजली पोल से टकरा जाने से गाड़ी में आगे बैठे गार्ड प्रमोद कुमार व चालक घायल हो गए। हालांकि एसडीएम बाल बाल बच गई। दस्तमपुर चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने घायल गार्ड एवं ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेरापुर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।

    कंटेनर वाहन से टकराया, चालक समेत दो घायल

    झारखंड जिला गिरीडिही थाना ताहरनारी बागोहर निवासी चालक शिवनारायण यादव कंटेनर में कारें लादकर गुरुग्राम से गोरखपुर जा रहे थे। कंटेनर में एक अन्य युवक सवार था। शुक्रवार देर रात उनका कंटेनर तालग्राम के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किमी 179 अमोलर अंडरपास के पास पहुंचा। तभी चालक शिवनारायण यादव को झपकी आ गई। इससे कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन से टकरा गया। हादसे में चालक व कंटेनर में सवार एक अन्य युवक घायल हो गया।

    यह भी पढ़ें: कानपुर के इस इलाके में छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, भूसा बनाने की मशीन से लगी आग