संवाद सहयोगी, घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के चंवर गांव में भूसा बनाने वाली मशीन में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में 18 बीघा खेत जल गए। इसमें छह बीघा गेहूं की पकी फसल तो 12 बीघा नरई (पराली) थी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
गनीमत रही कि आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। चंवर गांव निवासी नत्थू यादव ने बटाई पर खेत ले रखे हैं। शुक्रवार को खेत में भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी कि इसी दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और पास खड़ी ट्राली भी जलने लगी।
इनकी फसल जली
आग से चंवर निवासी गंगाचरण के ढाई बीघे, ओमनारायण का एक बीघा, संतोष का एक बीघा, रज्जन के डेढ़ बीघा खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल जल गई। इसके साथ ही 12 बीघा की पराली भी जल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस व दमकल को सूचना देने के साथ ही लाठी डंडों, झाड़ियों से पटककर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन, थोड़ी देर बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेयी ने बताया कि नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा दिलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।