Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप गंदी वीडियो देखते हो, लखनऊ CBI में FIR हुई है... जालसाजों ने युवक को डरा-धमकाकर हड़पे रुपए

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 10:20 AM (IST)

    साइबर ठगों ने एक युवक को गंदी वीडियो देखने पर सीबीआइ लखनऊ में एफआइआर दर्ज होने की बात कहकर डरा द‍िया। इसके बाद फिर उनसे मामला खत्म करने का भरोसा दिलाकर 85 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। रुपयों की मांग और होने पर युवक को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने बिधनू थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    Hero Image
    जालसाजों ने युवक को डरा-धमकाकर हड़पे रुपए।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। साइबर ठगों ने एक युवक को गंदी वीडियो देखने पर सीबीआइ लखनऊ में एफआइआर दर्ज होने की बात कहकर डरा द‍िया। इसके बाद फिर उनसे मामला खत्म करने का भरोसा दिलाकर 85 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपयों की मांग और होने पर युवक को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने तीन मोाबइल नंबरों के आधार पर बिधनू थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

    डाटा ड‍िलीट करवाने को म‍ांगे रुपए

    बिधनू के एक गांव निवासी युवक ने बताया क‍ि उनके मोबाइल पर 20 जून 2024 में एक कॉल आई था। फोन करने वाले ने कहा कि आप गंदी वीडियो देखते हो। आपकी एफआइआर सीबीआइ लखनऊ में हो गई है। अगर आपको अपना डाटा डिलीट करवाना है तो पैसे देने पड़ेंगे। डाटा डिलीट नहीं हुआ तो चार साल की जेल या आठ लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।

    क्यूआर कोड भेजकर मंगाए पैसे

    पीड़ित इतना डर गया कि वह रुपये देने को तैयार हो गए। ठग ने उनके वाट्सएप पर क्यूआर भेजा। 12 बार में ठग ने 85 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। साइबर ठग ने उन्हें यह भी भरोसा दिलाया कि जो भी रुपये भेज रहे हो उसका 80 प्रतिशत वापस मिल जाएगा, लेकिन लगातार रुपयों की मांग बढ़ते जाने पर शक हुआ।

    जांच कर रही पुल‍िस

    इसके बाद युव‍क ने उन्‍हें रुपये देने से मना कर द‍िया और साइबर सेल में शिकायत की। इसके बाद बिधनू थाने में उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    पेंसिल की पैकिंग कर 30 हजार कमाने का द‍िया लालच

    बिठूर। बिठूर के पेम की रहने वाली रेशू कमल बीएससी की छात्रा है। उसके मुताबिक, उनके पास बुधवार को एक कॉल आई थी। उन्हें बताया गया कि घर बैठे नामी कंपनी की पेंसिंल पैकिंग करने पर प्रतिमाह 30 हजार रुपये कमा सकते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर क्यूआर भेजा। पहले 650 रुपये मंगवाए। जब रुपये भेज दिए तो गुरुवार को फिर कॉल कर कहा कि लोडर से माल आना है, लेकिन खराब हो गया है।

    रिपेयरिंग के नाम पर 2550 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद बताया गया कि लोडर में पेंसिंल के बंडल भरकर आ रहे हैं। 3250 रुपये भेजा तो माल उतरेगा। शक होने रुपये देने से इन्कार कर दिए। इस पर ठग ने उसके वाट्सएप पर पुलिस की किसी की पिटाई का पीडियो डालकर डराया और रुपये मांगे। न देने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी। पीड़िता ने मंधना चौकी में शिकायत की। पुलिस जांच कर रही है।

    य‍ह भी पढ़ें: सावधान! अब बिना ओटीपी बताए ही साइबर ठग खाता कर रहे खाली, तरीका ऐसा कि कोई भी आसानी से बन सकता है शिकार

    यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: आईडी हैक कर बुक किए एयर टिकट, 60 हजार की ठगी का सामने आया कश्मीर कनेक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner