कानपुर सेंट्रल पर थ्री इडियट्स फिल्म का जैसा सीन, यूट्यूब देखकर RPF सिपाहियों ने प्रसूता की बचाई जिंदगी
Kanpur News कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक प्रसूता की जान आरपीएफ अधिकारियों ने बचाई। बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में तड़प रही प्रसूता को उतारकर महिला आरपीएफ सिपाहियों ने प्रसव कराया। डॉक्टरों के देरी से पहुंचने के कारण यूट्यूब पर वीडियो देखकर प्रसव कराने को लेकर सबने सराहना की। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ऑपरेशन मातृशक्ति से प्रसव कराकर महिला का जीवन बचाया गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News: बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में तड़प रही प्रसूता को सेंट्रल स्टेशन पर उतार प्रसव करा महिला आरपीएफ सिपाहियों ने जिंदगी बचा ली। डाक्टरों के देरी से पहुंचने के कारण यूट्यूब पर वीडियो देखकर प्रसव कराने को लेकर सबने सराहना की। बिहार के समस्तीपुर के वार्ड संख्या एक गोहदा रूपाली की प्रसूता व उसका परिवार जयपुर से पटना की यात्रा कर रहा था। मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। स्वजन आरपीएफ सिपाहियों की जमकर तारीफ की।
बाड़मेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन का सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित 6:45 बजे है, लेकिन मंगलवार को लगभग दो घंटा देरी से 8:40 बजे प्लेटफार्म संख्या पांच पर आई। प्रसव पीड़ा से बेहाल गीता कुमारी को देख प्लेटफार्म कर्मियों ने जानकारी आरपीएफ को दी।
महिला सिपाही रश्मि सचान व प्लेटफार्म पर मौजूद महिलाओं ने की मदद
महिला सिपाही रश्मि सचान व प्लेटफार्म पर मौजूद महिला यात्रियों ने प्रसूता की मदद की। डाक्टरों को बुलाया गया पर आने में देरी की जानकारी पर यूट्यूब पर प्रसव कराने का वीडियो देखकर प्रसव कराया गया। इससे सेंट्रल पर थ्री इडियट्स फिल्म का दृश्य दिखा। प्रसव के बाद में 8:50 पर चिकित्सक पहुंच सके। पीड़िता को रात 9:30 बजे उर्सला अस्पताल भेजा गया।
मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य
आरपीएफ के उप निरीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या चार व पांच पर दिल्ली छोर में घटना हुई। मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आपरेशन मातृशक्ति के तहत प्रसव कराकर महिला का जीवन बचाया गया।
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 24 घंटे में बदलने वाला है UP का मौसम! होली से पहले बारिश की फुहारों में डूबेगा पश्चिमी यूपी
ये भी पढ़ेंः TCS Manager Suicide Case: क्या ब्यॉयफ्रेंड के गिफ्ट किए आईफोन से शुरू हुई लड़ाई ? अभिषेक ने कराई थी निकिता से दोस्ती
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।