Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCS Manager Suicide Case: क्या ब्यॉयफ्रेंड के गिफ्ट किए आईफोन से शुरू हुई लड़ाई ? अभिषेक ने कराई थी निकिता से दोस्ती

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:17 AM (IST)

    टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच जारी है। निकिता अभी भी फरार है और पुलिस को उसके ठिकाने का पता नहीं चल पाया है। इस बीच निकिता के दोस्त मोहित से पूछताछ की गई है जिसने खुलासा किया कि उसने निकिता को एक आईफोन गिफ्ट किया था। मोहित भी शादीशुदा है और उसकी पत्नी को निकिता से उसकी दोस्ती के बारे में नहीं पता था।

    Hero Image
    मानव शर्मा सुसाइड केस में निकिता को पुलिस तलाश कर रही है। फाइल

    जागरण संवाददाता, आगरा। टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस 10 दिन बाद भी निकिता तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस ने मामले में निकिता के मित्र मोहित से पूछताछ की थी। उसने पुलिस से स्वीकार किया कि निकिता को आईफाेन दिलाया था। मोहित भी शादीशुदा है। डिफेंस कॉलोनी सदर के रहने वाले टीसीएस में रिक्रूट मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को आत्महत्या कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया था। बहन आकांक्षा को 27 फरवरी को मानव के मोबाइल से वीडियो मिला था। जिसके बाद 28 फरवरी को मानव की पत्नी निकिता के विरुद्ध आत्महत्या के उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।

    निकिता का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा था। जिसके बाद से निकिता पिता समेत फरार है। पुलिस ने पूछताछ के लिए निकिता के मित्र मोहित को बुलाया था। आत्महत्या से पहले हुई चैट में मोहित का नाम आया था।

    मानव शर्मा के साथ निकिता। फाइल फोटो।

    मोहित ने पुलिस को बताया कि निकिता से वर्ष 2021 में उसका परिचय अभिषेक ने कराया था। वह भी निकिता का मित्र है। दोनों के बीच मित्रता हो गई। उसने निकिता को आईफाेन दिलाया था। उसे निकिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    शादीशुदा है मोहित, स्वजन को नहीं थी दोस्ती की जानकारी

    पुलिस के अनुसार मोहित शादीशुदा है। मोहित के स्वजन को दोनों की मित्रता की जानकारी नहीं थी। पुलिस के बुलाने पर पत्नी काे दोनों की मित्रता का पता चला।

    आईफोन के मैसेज से शुरू हुई थी रार

    बरहन की प्रिया ने सात जनवरी 2025 को प्राची जैन की इंस्टाग्राम आइडी से मानव शर्मा को मैसेज किया था। जिसमें निकिता और उसकी बहन के बारे में लिखा था। जिसमें निकिता के आईफोन को लेकर भी टिप्पणी थी। इस मैसेज के बाद से ही मानव के पारिवारिक जीवन में कलह शुरू हुई थी। आत्महत्या से कुछ मिनट पहले भी मानव की पत्नी निकिता से चैट हो रही थी। मानव ने लिखा था कि क्या वह मोहित से बात कर रही है। 

    ये भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रहे दोस्तों पर हमला, चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर B.tech छात्र की हत्या

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: होली पर बारिश या तेज गर्मी दिखाएगी अपना रंग, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ? देखें ताजा अपडेट

    पुलिस रख रही है सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर

    निकिता के सोशल मीडिया एकाउंट पर पुलिस की नजर है। निकिता के रिश्तेदारों से उसकी लोकेशन के बारे में पुलिस पूछताछ कर चुकी है। निकिता अंतरिम जमानत मिलने के बाद प्रयागराज थी, लेकिन अब उसका मोबाइल बंद आ रहा है।