बिल्हौर में महिला ने की आत्महत्या, किचन का दरवाजा बंद कर लगा ली आग
बिल्हौर के बैंड़ी अलीपुर गाँव में एक महिला ने रसोई घर में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला घर पर अकेली थी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। पड़ो ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बिल्हौर। बैंड़ी अलीपुर गांव में सोमवार दोपहर घर में अकेली महिला ने रसोई घर का दरवाजा अंदर से बंद कर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने धुंआ उठता देख स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजन की सहायता से दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बैंड़ी अलीपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश पांडेय खेती बाड़ी करते हैं। पहली पत्नी की मौत होने के चलते 15 वर्ष पूर्व उनका कानपुर के श्याम नगर, गिरजा नगर निवासी 50 वर्षीय मोनी से विवाह हुआ था। जिससे उनके एक पुत्र कार्तिकेय और बेटी नव्या है। पहली पत्नी से एक बेटी प्रीति और लाली हैं। प्रीति का विवाह हो चुका है। सत्य प्रकाश ने बताया कि बेटी लाली चार दिन पूर्व मौसी के यहां शिवराजपुर गई है। वहीं बेटा रुद्रपुर में काम करता है।
सोमवार सुबह बेटी नव्या स्कूल गई थी और वह खेत पर काम करने गए थे। पत्नी मोनी घर पर अकेली थीं। दोपहर लगभग 12 बजे आसपास के लोगों ने घर से धुआं उठता देख सूचना दी। वह भागकर घर पहुंचे तो किचन का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर अंदर लपटें दिखाई दीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तुड़वाकर आग बुझाई। स्वजन ने गंभीर रूप से जली हुई महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।
सत्य प्रकाश के मुताबिक पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। जिसका इलाज भी कराया था। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि महिला ने किचन का दरवाजा अंदर से बंद कर आग लगाई है। पूछताछ में महिला के आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। स्वजन ने महिला के मानसिक रूप से स्वस्थ होने की जानकारी दी है। जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।